Political – महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली…पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला- #INA
पीएम मोदी
महाराष्ट्र के अकोला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली डबल हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव महाराष्ट्र में है और वसूली कर्नाटक में हो रही है. आरोप है कि कर्नाटक में इन लोगों ने शराब के दुकानदारों से 700 करोड़ रुपये की वसूली कराई है.
पीएम मोदी ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है. इन दिनों हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं. यहां वसूली डबल हो गई है. आप कल्पना कर सकते हैं कि जो कांग्रेस पार्टी घोटाला करके चुनाव लड़ रही हो, वो चुनाव जीतने के बाद कितने घोटाले करेगी.
#WATCH | Akola, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says, “… Wherever Congress forms government, that state becomes an ATM for the Congress’ royal family… These days, Himachal Pradesh, Karnataka, and Telangana have become their ATMs. In the name of elections in pic.twitter.com/paZPabUmez
— ANI (@ANI) November 9, 2024
‘महाराष्ट्र का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें महाराष्ट्र में बहुत सावधान रहना है. हम महाराष्ट्र को महाअघाड़ी के महा घोटालेबाजों का ATM नहीं बनने देंगे. महाराष्ट्र का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है. महाराष्ट्र ने मुझे दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है. महाराष्ट्र की सेवा का सुख ही अलग है. उन्होंने कहा कि अभी केंद्र में मेरी सरकार को आए केवल पांच महीने ही हुए हैं. इन पांच महीनों में हमने महाराष्ट्र में कई योजनाएं शुरू की हैं.
‘महाराष्ट्र के विकास को डबल करेगी महायुति’
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 2 कार्यकाल में 4 करोड़ घर बनाकर दिए. गरीबों के लिए 3 करोड़ और नए आवास बनाए जाएंगे. महाराष्ट्र में गरीबों के पक्के घर का सपना पूरा होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों के लिए काम करती है. महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास को डबल गति से आगे बढ़ाएगी. हमारे लिए राष्ट्र प्रथम की भावना सर्वोपरि है. राष्ट्र प्रथम की भावना ही भारत की असली ताकत है.
‘कांग्रेस अलग-अलग जातियों को लड़ाना चाहती’
प्रधाननंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जानती है, देश जितना कमजोर होगा, कांग्रेस उतनी मजबूत होगी इसलिए अलग-अलग जातियों को लड़ाना चाहती है और यही कांग्रेस की फितरत है. आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने कभी हमारे दलित समाज को एकजुट नहीं होने दिया, कांग्रेस ने हमारे एसटी समाज को भी अलग-अलग जातियों में बांटकर रखा. ओबीसी नाम सुनते ही कांग्रेस चिढ जाती है.
पीएम मोदी ने कहा कि ओबीसी समाज की अलग से पहचान न बनें, इसलिए कांग्रेस ने अलग-अलग तरह के खेल खेले हैं. कांग्रेस चाहती है कि एससी समाज की अलग-अलग जातियां आपस में लड़ती रहें, झगड़ा करती रहे क्योंकि वो जानती है कि एससी समाज की अलग-अलग जातियां आपस में झगड़ती रहेगी, तो उनकी आवाज बिखर जाएगी, उनका वोट बिखर जाएगा और ऐसा होते ही कांग्रेस के लिए सरकार में आने का रास्ता बन जाएगा. कांग्रेस एससी समाज के अधिकार उनसे छीन लेगी. उसे कमजोर करके सरकार बना लेगी. यही उसकी चाल है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link