शिकायतकर्ता हरिशचन्द्र के खाते से फ्राड हुए 43500 रुपये को साइबर क्राइम थाना सिद्धार्थनगर ने कराया वापस ।

सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के आदेश के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में सुजीत राय क्षेत्राधिकारी अपराध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय साइबर क्राइम थाना सिद्धार्थनगर व टीम साइबर क्राइम थाना सिद्धार्थनगर द्वारा हरिशचन्द्र ग्राम रसुलपुर टोला कटया पोस्ट शिवपतनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के खाते से फ्राड हुए धनराशि को कार्यवाही करते हुए हरिशचन्द्र के खाते में सम्पूर्ण धनराशि रूपये 43,500/- वापस कराये गए । आवेदक हरिशचन्द्र ग्राम रसुलपुर टोला कटया पोस्ट शिवपतनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर के स्वयं को बैक का कर्मचारी बताते हुए, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी लेकर रूपया 43500/- का फ्राड कर लिया गया । शिकायतकर्ता उपरोक्त को जैसे ही ज्ञात हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है, उक्त की सूचना साइबर क्राइम टीम सिद्धार्थनगर को दी । शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 12/09/2024 को श्री हरिशचन्द्र के खाते में सम्पूर्ण धनराशि रूपये 43,500/- वापस कराया गया । साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए श्री हरिशचन्द्र द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

Back to top button