Sports – 'कोई भारतीय खिलाड़ी IPL थकान का बहाना नहीं बना पाएगा…', वसीम अकरम का बयान हुआ वायरल #INA

T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है और भारतीय टीम की नजर अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर है. रोहित शर्मा एंड कंपनी से उम्मीद रहेगी कि वह इस बार आईसीसी ट्रॉफी को खत्म करके खिताबी जीत दर्ज करेगी. मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले पूर्व पाकिस्तानी पेसर वसीम अकरम का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि अब भारतीय खिलाड़ी आईपीएल की थकान का बहाना नहीं बना पाएंगे…

क्या बोले वसीम अकरम?

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने आईपीएल में होने वाली थकान के बारे में बात की. असल में, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल 2024 फाइनल का हिस्सा नहीं था. सभी की टीमें पहले ही बाहर हो गई थीं, जिसके चलते उन्हें कुछ वक्त का आराम मिला. इसी को लेकर वसीम अकरम ने कहा है कि अब भारतीय खिलाड़ी थकान का बहाना नहीं बना पाएंगे.

अकरम ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘अब, उनमें से कोई भी यह नहीं कहेगा कि वो थके हुए हैं. वह इससे आगे सोच रहे होंगे कि फाइनल में पहुंचने का क्या मतलब है. भारत ज्यादा महत्वपूर्ण है और अब हम देश के लिए खेलेंगे. मगर यह भारत के लिए अब वरदान साबित हो सकता है. IPLके थका देने वाले सीजन के बाद खिलाड़ी थके हुए होंगे. हालांकि मॉर्डन डे क्रिकेट में फिटनेस के मानक इतने लाजवाब हैं कि वह इससे जल्दी उबर जाएंगे.’ आपको बता दें, आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसमें एकमात्र प्लेयर रिंकू सिंह ही थे, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा हैं. हालांकि, रिंकू को 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है, वह रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे. 

9 जून को होगा भारत-पाकिस्तान

T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगा. इसके बाद टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानि भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम अपना वॉर्म-अप मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगी. 

ये भी पढ़ें : Riyan Parag : ‘सारा अली खान हॉट…’ रियान पराग की पूरी सर्च हिस्ट्री हुई लीक, Video में देखें क्या-क्या सर्च करता है क्रिकेटर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button