Sports – IPL 2025 से पहले ढ़ेरों T20I मैच खेलने वाली है टीम इंडिया, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल #INA
Team India T20I Schedule : टी-20 फॉर्मेट के आने के बाद से क्रिकेट काफी तेज हो गया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि आज कल फटाफट फॉर्मेट की ज्यादा डिमांड है. हर कोई टी-20 फॉर्मेट वाले मैच देखना पसंद करता है, जिसका रिजल्ट महज 3 साढ़े तीन घंटों में आ जाता है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम कब और किन टीमों के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी…
20 T20I मैच खेलेगी टीम इंडिया
फिलहाल टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा है. लेकिन, इसके खत्म होने के बाद भी क्रिकेट का रोमांच रुकेगा नहीं बल्कि टीम इंडिया एक के बाद एक सीरीज खेलेगी. खासतौर पर आपको बता दें, टी-20 लवर्स के लिए अच्छी बात ये है कि अगले 8-9 महीनों के बीच टीम इंडिया कुल 20 T20I मैच खेलने वाली है.
कुछ मैच भारत विदेश में खेलेगी, तो कुछ सीरीज में मेजबानी करेगी. सबसे पहले टीम इंडिया, जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जाएगा. IPL 2025 तक भारत का T20I शेड्यूल :
5 टी20 मैच बनाम जिम्बाब्वे
3 टी20 मैच बनाम श्रीलंका
3 टी20 मैच बनाम बांग्लादेश
4 टी20 मैच बनाम दक्षिण अफ्रीका
5 टी20I बनाम इंग्लैंड
India’s T20I schedule till IPL 2025:
5 T20I vs Zimbabwe.
3 T20I vs Sri Lanka.
3 T20I vs Bangladesh.
4 T20I vs South Africa.
5 T20I vs England.INDIA WILL PLAY 20 T20I IN NEXT 8 MONTHS. 🤯 pic.twitter.com/n80wyUAVQT
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 21, 2024
घरेलू फिक्सचर का हो चुका ऐलान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साल 2024-25 के लिए घरेलू मुकाबलों का पूरा फिक्सचर बता दिया है. टीम इंडिया इंग्लैंड क्रिकेट टीम, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड आदि के साथ दो-दो हाथ करेगी. 19 सितंबर से बांग्लादेश VS इंडिया की टेस्ट सीरीज शुरू होगी, जो 1 अक्टूबर तक चलेगी. फिर बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जो 6 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी.
बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगी. दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच होंगे, जो WTC का हिस्सा हैं. इस इंटरनेशनल सीजन के आखिर में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी से भी महंगे घर में रहता है ये भारतीय क्रिकेटर, कमाई के मामले में है विराट-धोनी भी हैं बहुत पीछे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/t20-world-cup/team-india-t20i-schedule-till-ipl-2025-when-where-india-will-play-t20-matches-475940.html