Sports – अपने आखिरी टेस्ट में जेम्स एंडरसन का बड़ा कारनामा, इस मामले में कपिल देव को छोड़ बने पहले तेज गेंदबाज #INA
James Anderson Career: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मुकाबला तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी मैच है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान एंडरसन ने 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ जेम्स एंडरसन ने इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा किया.
एंडरसन ने बनाया ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने एक विकेट चटकाए. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने एलिक एथानेज को आउट करते ही बड़ा कारनामा किया. दरअसल वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे कर दिया है. एंडरसन ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 90 विकेट अपने नाम किया है. जबकि कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में 89 विकेट हासिल किए थे. टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है. उन्होंने 110 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: BCCI ने श्रीलंका दौरे का किया एलान, जानें टी20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
110- ग्लेन मैक्ग्रा
90- जेम्स एंडरसन
89- कपिल देव
86- फ्रेड ट्यूमैन
82- मुथैया मुरलीधरन
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बॉलर
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 60 गेंद फेंकते ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 40000 गेंद फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले कोई भी तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा नहीं कर पाया था. एंडरसन टेस्ट में 40000 हजार से ज्यादा गेंदें फेंकने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 44039 गेंदें फेंकी हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले बॉलर
44039 – मुथैया मुरलीधरन
40850 – अनिल कुंबले
40705 – शेन वार्न
40001 – जेम्स एंडरसन
33698 – स्टुअर्ट ब्रॉड
यह भी पढ़ें: ‘उनका ग्रैंड वेलकम…’, वसीम अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को दिया पाकिस्तान आने का न्योता, कही ये बात
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/cricket/james-anderson-bowled-40000-balls-in-test-cricket-1st-fast-bowler-and-leave-kapil-dev-behind-wi-vs-eng-481929.html