Sports- Paris Olympics Day 8: निशांत देव को लगा झटका, अंतिम 16 में अलोंसो ने हराया, पदक पक्का करने से चूके -#INA

खास बातें

India at Paris 2024 Olympics Games Day 8 Live Updates :
 नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज पेरिस ओलंपिक में भारत चौथा पदक जीतना चाहेगा। मनु भाकर पर सभी की नजरें होंगी। वहीं, मुक्केबाजी  में निशांत देव क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगे। अगर वह जीते तो मुक्केबाजी में भी भारत का एक पदक पक्का हो जाएगा। भारत ने अब तक इस ओलंपिक में तीन पदक जीते हैं और तीनों शूटिंग में आए हैं।

लाइव अपडेट

12:41 AM, 04-Aug-2024

Paris Olympics Live: पदक पक्का करने से चूके निशांत

पहले दो बाउट में बढ़त बनाने के बावजूद भारतीय मुक्केबाज निशांत देव पेरिस ओलंपिक में पुरूषों के 71 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वेरडे से हारकर बाहर हो गए। वेल्टरवेट के इस मुकाबले में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता निशांत ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बंटे हुए फैसले के आधार पर उन्हें 1.4 से पराजय का सामना करना पड़ा। उन्हें पदक पक्का करने के लिये यह मुकाबला जीतना था। अब पेरिस ओलंपिक में मुक्केबाजी में भारत की चुनौती तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन के रूप में ही बची है जो महिलाओं के 75 किलो वर्ग में चीन की लि कियान से रविवार को खेलेंगी।

12:37 AM, 04-Aug-2024

Paris Olympics Live: तीसरे राउंड में पीछे हुए निशांत

तीसरे राउंड में निशांत पीछे हो गए। 

12:33 AM, 04-Aug-2024

Paris Olympics Live: दूसरे राउंड में पीछे हुए निशांत

दूसरे राउंड में निशांत पीछे हुए। दो जज ने उन्हें 10 का स्कोर दिया जबकि तीन ने नौ दिए।

12:31 AM, 04-Aug-2024

Paris Olympics Live: निशांत ने पहला राउंड जीता

निशांत देव ने पहला राउंड 4.1 से जीता। चार जज ने निशांत को 10-10 का स्कोर दिया जबकि एक ने नौ दिया।

12:22 AM, 04-Aug-2024

Paris Olympics Live: निशांत देव का मुकाबला शुरू हुआ

निशांत देव और अलोंसो रिंग में पहुंच चुके हैं। दोनों का मुकाबला शुरू हो चुका है।

11:49 PM, 03-Aug-2024

Paris Olympics Live: 12:18 पर शुरू होगा मुकाबला

निशांत देव अंतिम 16 में मैक्सिको के खिलाड़ी से भिड़ेंगे। यह मुकाबला 12:18 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले को जीतकर निशांत भारत के लिए पदक पक्का करने का सुनहरा अवसर है।

.

10:25 PM, 03-Aug-2024

Paris Olympics Live: कुछ देर में शुरू होगा निशांत देव का मुकाबला

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। आज मुक्केबाजी  में 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निशांत देव मेक्सिको के मार्को अलोन्सो वर्डे अल्वारेज को चुनौती देंगे। वह भारत के लिए पदक जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। निकहत जरीन, अमित पंघाल, जैस्मीन लैम्बोरिया और प्रीति पवार सहित अन्य भारतीय मुक्केबाज बाहर हो गए हैं। पदक की दौड़ में केवल निशांत और लवलीना बोरगोहेन ही बचे हैं।

अगर निशांत मार्को अलोन्सो वर्डे अल्वारेज के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब होते हैं तो वे समर गेम्स में पदक जीतने वाले चौथे भारतीय मुक्केबाज बन जाएंगे। इसी के साथ वह विजेंदर सिंह, मैरी कॉम और लवलीना बोरगोहेन की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। विजेंदर सिंह ओलंपिक में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं।

08:24 PM, 03-Aug-2024

Paris Olympics Live: महेश्वरी महिला स्कीट में फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में

भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान महिला स्कीट स्पर्धा के क्वालिफिकेशन के पहले दिन आठवें स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं। महेश्वरी 25-25 शॉट की तीन सीरीज में 23, 24 और 24 अंक से कुल 71 अंक बनाकर पहले दिन के क्वालिफिकेशन दौर के बाद आठवें पायदान पर हैं और शीर्ष छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं। इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहीं एक अन्य भारतीय रेजा ढिल्लों 21, 22 और 23 अंक से 66 अंक जुटाकर 29 निशानेबाजों के बीच 25वें स्थान पर चल रही हैं। 

06:21 PM, 03-Aug-2024

Paris Olympics Live: नरुका पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन में 24वें स्थान पर रहे

भारतीय निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरूका क्वालिफिकेशन के दूसरे दिन भी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष स्कीट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। अनंतजीत 25-25 शॉट की पांच सीरीज में 23, 22, 23, 24, 24 अंक से कुल 116 अंक जुटाकर 30 निशानेबाजों में 24वें स्थान पर रहे। शीर्ष छह निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई।

06:13 PM, 03-Aug-2024

Paris Olympics Live: दीपिका भी हारीं

अंतिम आठ मकाबले में बढ़त लेने के बावजूद दीपिका को हार का सामना करना पड़ा। दीपिका ने पहला सेट 28-26 से अपने नाम किया था, जबकि कोरिया की सू योन ने दूसरे सेट में दीपिका को 28-25 से मात दी। इसके बाद तीसरा सेट दीपिका ने 29-28 के अंतर से जीता, जबकि सू योन ने चौथे सेट में फिर वापसी की और 29-27 से सेट जीतकर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। निर्णायक सेट में दीपिका पिछड़ गईं और सू योन ने 29-27 से इस सेट को अपने नाम कर दीपिका को 6-4 के अंतर से हराया। इस तरह दीपिका का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया।

Credit By Amar Ujala

Back to top button