Sports – PAK vs BAN: शान मसूद के विकेट पर बवाल, मैदान पर अंपायर से भिड़ गया पाकिस्तानी कप्तान, Video Viral #INA
Pakistan vs Bangladesh Rawalpindi Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान ने महज 16 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिया. बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं कप्तान शान मसूद महज 6 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मसूद के विकेट पर विवाद हो गया.
दरअसल शान मसूद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. इस दौरान वह 11 गेंदों में महज 6 रन बनाकर शोरफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए. शोरफुल की के इस गेंद को मसूद टैप करना चाह रहे थे. लेकिन गेंद उनके पैड और बैट के करीब लगकर विकेट के पीछे चली गई. जिसके बाद लिटन दास ने कैच लपक लिया और अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. टीम का उत्साह देखकर नजमुल ने रिव्यू ले लिया. गेंद रीप्ले में पैड और बैट के करीब थी. इसी वजह से स्पाइक दिखी. जिसपर उन्हें आउट दे दिया गया.
अंपायर रिचर्ड केटलबोरे ने शान मसूद को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया. लेकिन शान काफी गुस्से में आ गए. वे मैदान पर कुछ कहते हुए बाहर निकल गए. शान के विकेट का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक्स पर भी शेयर किया है.
इसके अलावा फैंस ने भी इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. अगर वीडियो को देखें तो स्पाइक तब आई है जब गेंद बल्ले से आगे बढ़कर पैड पर जाकर लगी. लेकिन थर्ड अंपायर ने फिर भी आउट करार दे दिया. इसी वजह से फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की.
Out or not out❓
Shan Masood is dismissed by Shoriful Islam.#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/8OgkgQKHPa
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 21, 2024
Dukh, Dard, Pain, Suffering 💔#PAKvsBAN #ShanMasood #PakistanCricket #PAKvBAN pic.twitter.com/3CwD6z7gZP
— Ishtiaq Ali (@ishtiaqali2003) August 21, 2024
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant : गैंगस्टर बनना चाहते हैं ऋषभ पंत! फिर अक्षर पटेल ने पूछ लिया ये सवाल, रिएक्शन वायरल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/pak-vs-ban-rawalpindi-test-shan-masood-out-or-not-controversial-pakistan-vs-bangladesh-test-6901043