Sports – IPL 2025 में धमाल मचाते नजर आएंगे T20 को अलविदा कह चुके ये 6 धुरंधर #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की चर्चाएं शुरू हो गई है. आईपीएल 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का भी आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने माथापच्ची करनी शुरू कर दिया है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की टीमें बदल सकती हैं और उन पर पैसों की बरसात भी हो सकती है. IPL 2025 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके ये 6 दिगग्ज खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे.

विराट कोहली (Virat Kohli)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनना के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया. कोहली शुरू से ही आरसीबी का हिस्सा हैं. कोहली ने आईपीएल में अबतक 252 मैचों में 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बना चुके हैं. वे आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं. टी20 संन्यास के बाद कोहली पहली बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे.  

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जितवाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. रोहित लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. रोहित ने आईपीएल में 257 मैचों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं. वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. संन्यास के बाद वे पहली बार आईपीएल खेलने उतरेंगे.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. जडेजा सीएसके के लिए खेलते हैं. जडेजा ने आईपीएल में 240 मैचों में 129.72 की स्ट्राकइ रेट से 2959 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 160 विकेट भी चटकाए हैं. संन्यास के बाद वे आईपीएल खेलने को तैयार हैं. ऐसी उम्मीद है कि CSK उन्हें रिटेन करेगी.

एमएस धोनी (MS Dhoni)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वे सिर्फ आईपीएल खेलते हैं. धोनी ने आईपीएल में 264 मैचों में 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं. वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं. अब देखना है कि धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हैं की नहीं. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि माही एक बार फिर यलो जर्सी में नजर आएंगे.

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. आईपीएल 2024 में बोल्ट राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. वह आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आएंगे.

डेविड वॉर्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था. वॉर्नर अभी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और वो आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आएंगे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ms-dhoni-virat-kohli-to-rohit-sharma-david-warner-retired-cricket-legends-will-play-in-ipl-2025-6937579

Back to top button