Sports – अफगानिस्तान से बड़ा हथियारों का जखीरा पकड़ा, अवैध ड्रग्स बरामद, जानें क्या है माजरा #INA

पूर्वी अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में सुरक्षाबलों ने हथियारों का एक जखीरा पकड़ा है. सेना को इस दौरान यहां से तोपों के साथ कई प्रकार के हथियारों और गोला-बारूद प्राप्त हुए. सेना की ओर से गुरुवार को एक बयान ये सारी बाते सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना को जो हथियारों का जखीरा प्राप्त हुए, इसमें दो विमान भेदी बंदूकें, दर्जनों एके 47 राइफलें, हजारों गोलियों के साथ सैन्य उपकरण प्राप्त हुए. यह हथियार कामदिश के जिले से प्राप्त हुए.  

ये भी पढ़ें: Ratan Tata Death: कैसे सबसे सस्ती कार का टैग पड़ा भारी? जानें किस सपने को साकार करने निकले थे रतन टाटा

सुरक्षाबलों को बाहर किसी तरह के हथियार रखने की इजाजत नहीं

अफगानिस्तान में अगस्त 2021 में अमेरिकी अगुवाई वाली सेना की वापसी के बाद अफगान कार्यवाहक सरकार ने युद्धक टैंकों समेत हजारों हथियार एकत्र किए. सुरक्षाबलों को बाहर किसी तरह के हथियार रखने की इजाजत नहीं है. प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता गुल मोहम्मद कुदरत ने गुरुवार को जानकारी दी कि एक अन्य मामले में अफगानिस्तान पुलिस ने 48 किलोग्राम हेरोइन समेत 900 किलोग्राम अवैध ड्रग्स को बरामद किया. पश्चिमी अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में तस्करी के आरोप में चार शख्स को हिरासत में ले लिया है. 

अवैध ड्रग्स को लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई

रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए लोग निमरोज प्रांत से तस्करी का सामान ले जाने का प्रयास कर रहे थे. मगर बुधवार को चारबुर्जक जिले में पुलिस ने उनकी पहचान की और उन्हें पकड़ लिया. कुछ दिन पहले, अवैध ड्रग्स को लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई. इसमें पुलिस ने दक्षिणी हेलमंद प्रांत में 1.5 किलोग्राम हेरोइन, 537 किलोग्राम अफीम पोस्त और भारी मात्रा में हेरोइन बनाने वाली वस्तुओं समेत   छह टन ड्रग्स को आग में स्वाह ​कर दिया. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/world/big-cache-of-weapons-seized-from-afghanistan-illegal-drugs-recovered-know-what-is-the-matter-7306284

Back to top button