Sports – PAK vs BAN: पाकिस्तान पर मंडराया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज गवाने का खतरा, इस वजह से बढ़ी टेंशन #INA

Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान टीम को सीरीज गंवाने का डर सता रहा होगा. दरअसल सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 30 अगस्त से रावलपिंडी खेला जाना था, लेकिन वो लगातार हो रही बारिश की वजह से मैच शुरू ही नहीं हो पाया. अगर ये मैच बराबरी यानी ड्रॉ पर खत्म होता है तो फिर ऐसा पहली बार होगा, जब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीत लेगी. ऐसे में पाकिस्तान टीम की टेंशन बढ़ गई है.

बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया रावलपिंडी टेस्ट

पा​किस्तान-बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से रावलपिंडी में खेला जाना था, लेकिन सुबह से ही लगातार बारिश होती रही और टॉस भी नहीं हुआ. कुछ देर के लिए बारिश रूकी तो लगा कि मैच शुरू हो सकता है, लेकिन कुछ ही देर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई. इसके बाद जब लगा कि आज किसी भी हाल में मैच शुरू नहीं होगा तो पहले दिन का खेल रद कर दिया गया.

पाकिस्तान की ओर से मैच के ​ए​क दिन पहले ही प्लेइंग 12 का ऐलान कर दिया गया था. इस प्लेइंग 12 से शाहीन अफरीदी को जगह नहीं मिली, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किस प्लेइंग11 के साथ पाकिस्तान टीम उतरेगी उसका खुलासा नहीं हुआ.  

1-0 से आगे हैं बांग्लादेश

PAK vs BAN का पहला टेस्ट भी रावलपिंडी में ही खेला गया था और उस मुकाबले के पहले दिन भी बारिश हुई थी, लेकिन बाकी के दिन बारिश ने कोई बाधा नहीं डाला. पाकिस्तान को पहले मैच की पहली पारी में 448 रन के स्कोर पर घोषित करना बहुत भारी पड़ा था. बांग्लादेश ने ना केवल पहली पारी में 565 रन बना डाले, वहीं पाकिस्तान की दूसरी पारी को महज 146 के स्कोर पर समेट दिया था. इससे पांचवें दिन बांग्लादेश ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें:  KL Rahul के साथ अंडर 19 विश्व कप खेला था ये खिलाड़ी, आज है दुनिया का टॉप बल्लेबाज


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/pakistan-vs-bangladesh-2nd-test-day-1-called-off-due-to-rain-in-rawalpindi-6937618

Back to top button