Sports – वाराणसी में सीवर का पानी लोगों के घर में घुसा, विभाग दिखाई लाचारी, भारी बारिश से और बढ़ेगी परेशानी #INA

वाराणसी में बारिश बंद हुए कई दिन हो गए पर उस बारिश का साइड इफेक्ट अभी खत्म नहीं हुआ है. सीवेज चारों तरफ ब्लॉक है आलम ये है कि सीवर नहर का रूप ले चुका  है. लोगों के घरों में सीवर का पानी घुस चुका है. जनता जल कल विभाग को शिकायत कर रही है. विभाग का कहना है की आबादी बढ़ गई है और व्यवस्था पुरानी है इसलिए परेशानियां बढ़ रही है.

वाराणसी में एक दिन बादल क्या बरसे की लोगों के ऊपर मुसीबत के बादल आ गए चारों तरफ सीवर जाम हो गए. आलम ये है की नाला नहर की तरह बह रहा है. लोगों के घरों में सीवर का पानी कई दिनों से है. विपक्ष भी इस मुसीबत का राजनीतिक फायदा उठा रहा है. सभी लोग वाराणसी के जल कल विभाग के जी एम के पास सभी ने अपनी परेशानियां गिनवाई और सबको आश्वासन भी मिला.

ये भी पढे़ं:  Tiger Attack: भेड़िये के बाद अब बाघ की एंट्री, UP के इस इलाके पर दशहत का माहौल, छात्रों ने स्कूल जाना किया बंद

बारिश का पानी लोगों के लिए कहर बनकर टूट रहा

एक तरफ बनारस में सीवर जाम है और बारिश का पानी लोगों के लिए कहर बनकर टूट रहा है. दूसरी तरफ जल कल विभाग कह रहा है कि बनारस की सीवर व्यवस्था अंग्रेजो  के जमाने की है और इस समय आबादी बहुत बढ़ गई है. जिससे बहुत परेशानी हो रही है  पर हम लोग कोशिश कर रहे है कि त्वरित फायदा हो सके. वाराणसी में बारिश बंद हुए दो दिन से ऊपर हो गए है, पर सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं. नाली नहीं नहर के स्वरूप में वाराणसी में सीवर बह रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं.

ये भी पढे़ं:  Paris Paralympics: रामचरितमानस की एक चौपाई ने दिलाया अवनि को गोल्ड मेडल, पिता ने बताई पूरी कहानी

जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा

पूरे यूपी में बारिश के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी के अलावा प्रयागराज और कानुपर में भी ऐसी स्थिती देखी जा रही है. कई  जगहों पर सीवर की समस्या देखी गई है. इसके बाद सड़कों पर जलभराव के हालात   देखे जा रहे हैं. लोगों को यातायात में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सबसे  अधिक असर बच्चों के स्कूल पर पड़ रहा है. बारिश की वजह से वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. 

 

 

 

 

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/sewer-water-entered-people-houses-in-varanasi-problems-will-increase-further-due-to-heavy-rains-6938825

Back to top button