Sports – IPL 2025: शिखर धवन ही नहीं बल्कि ये 2 दिग्गज भी इस बार आईपीएल में नहीं आएंगे नजर, 2008 से ही फैंस के रहे फेवरेट #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैया तैयारियां शुरू हो गई है. रिपोर्टों के मुताबिक आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का आयोजन इसी महीने यानी नवंबर 2025  के अंत में हो सकती है. ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी दुनियाभर के कई स्टार पर बड़ा दांव लगाएगी जो टीम को चैंपियन बनाने की साबिलियत रखते हैं, लेकिन इस बार न ही नीलामी में और न ही अगले सीजन में ये 3 दिग्गज खिलाड़ी दिखेंगे. आईए जानते हैं कौन हैं ये 3 खिलाडी…

रिद्दिमान साहा

रिद्धिमान साहा ने अचानक सभी प्रकार के फॉर्मेट से संन्यास रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि साहा IPL 2025 का भी हिस्सा नहीं होंगे. वैसे तो ऑफिशियली इसपर कोई अपडेट नहीं आई है, लेकिन उनके अगले सीजन में खेलने की संभावना कम ही है, क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं कराया है. बता दें कि साहा आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 से ही लीग का हिस्सा हैं और कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 9 मैचों में 118.26 की स्ट्राइक रेट और 15.11 के औसत से 136 रन बनाए थे. 

शिखर धवन 

शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लिया है. धवन साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रहे और फैंस के फेवरेट भी रहे. उन्होंने अपनी कई विस्फोटक पारियों से फैंस का मनोरंजन किया है, लेकिन IPL 2025 में धवन खेलते नजर नहीं आएंगे. 2008 से 2024 तक 222 मैच में 2 शतक और 51 अर्धशतक लगाते हुए धवन ने 6769 रन बनाए हैं और लीग के टॉप स्कोरर में हैं. 

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 में आरसीबी के आखिरी मैच के बाद ही लीग से संन्यास की घोषणा कर दी थी. वे अब IPL 2025 में RCB के मेंटर के रुप में दिखेंगे. कार्तिक भी 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं और 2008 से 2024 के बीच 257 मैच में 22 अर्धशतक लगाते हुए दिनेश ने 4842 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया तो वसीम अकरम ने कर दी हद पार, बयान सुन आग बबूला हो जाएंगे भारतीय फैंस

यह भी पढ़ें:  AUS vs PAK: रिजवान के कप्तानी की निराशाजनक शुरुआत, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/wriddhiman-saha-dinesh-karthik-and-shikhar-dhawan-will-not-be-seen-as-a-player-in-ipl-2025-7384334

Back to top button