Sports – Paris Paralympics 2024 Day-4 Schedule: आज ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल, कई इवेंट में मेडल्स की उम्मीद #INA

Paris Paralympics 2024 Day-4 India Schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. तीसरे दिन रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज के रूप में भारत को 5वां मेडल जिताया. अब इवेंट के चौथे दिन एक बार कई भारतीय एथलीट्स एक्शन में नजर आएंगे. मेडल टैली की बात की जाए तो भारत 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ 22वें पायदान पर है. तो आइए आपको बताते हैं कि पैरालंपिक के चौथे दिन किन इवेंट्स में भारतीय हिस्सा लेंगे. 

पेरिस पैलांपिक 2024 में भारत का चौथे दिन का शेड्यूल

निशानेबाजी

मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 (क्वालिफिकेशन): भारत (सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा) – भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे 

मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 (क्वालिफिकेशन): श्रीहर्ष देवराड्डी – भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे 

एथलेटिक्स

महिलाओं की 1,500 मीटर टी11 (हीट): रक्षिता राजू – भारतीय समयानुसार दोपहर 1.57 बजे 

पुरुषों की गोला फेंक एफ40 (मेडल राउंड): रवि रोंगाली – भारतीय समयानुसार दोपहर 3.12 बजे 

पुरुषों की ऊंची कूद टी47 (मेडल राउंड): निषाद कुमार और राम पाल – भारतीय समयानुसार रात 10.40 बजे 

महिलाओं की 200 मीटर टी35 (मेडल राउंड): प्रीति पाल – भारतीय समयानुसार 11.27 बजे 

नौकायन

मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (फाइनल बी): भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) – भारतीय समयानुसार 2.00 बजे 

तीरंदाजी: पुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा (क्वार्टर-फाइनल): राकेश कुमार बनाम केन स्वगुमिलांग (इंडोनेशिया) – भारतीय समयानुसार 7.17 बजे 

बैडमिंटन

पुरुष एकल एसएल3 (सेमीफाइनल): कुमार नितेश बनाम डेसुके फुजिहारा (जापान) – भारतीय समयानुसार 8.10 बजे 

टेबल टेनिस

महिलाओं का एकल वर्ग 4 (प्री-क्वार्टरफाइनल): भाविना पटेल बनाम मार्था वर्डिन (मेक्सिको) – भारतीय समयानुसार 9.15 बजे 

महिला एकल वर्ग 3 (प्री-क्वार्टरफाइनल): सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुजिनिक विंसेटिक (क्रोएशिया) – भारतीय समयानुसार 12.15 बजे  (2 सितंबर, सोमवार) 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस नहीं, इस टीम से खेलते दिखेंगे ईशान किशन!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बड़े नाम वाले इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन ना करे टीम, वरना भुगतना होगा नुकसान!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/more-sports/paris-paralympics-2024-day-4-schedule-1-september-india-schedule-6941102

Back to top button