Sports – IND vs BAN: कानपुर टेस्ट का पहला दिन चढ़ेगा बारिश की भेंट? यहां देखें लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट #INA
IND vs BAN Kanpur Weather : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत आज 27 सितंबर से होगी. इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से जीतना चाहेगी, वहीं बांग्लादेश की टीम जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करना चाहेगी. ऐसे में इस मैच का रोमांचक होना तय है. लेकिन, कानपुर का मौसम फैंस के रोमांच में बाधा डाल सकता है. तो आइए आपको बताते हैं कि आज कानपुर का मौसम कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा आज कानपुर का मौसम?
कानपुर का मौसम क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा रहा है. फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश रुक गई है, लेकिन आज बारिश होने की काफी अधिक संभावना है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो शुक्रवार यानि आज बारिश होने के चांसेस 96% है. ऐसे में मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
वहीं, तापमान 28 से 25 डिग्री तक रहने की संभावना है. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 95% तक रह सकती है. आपको बता दें, गुरुवार को कानपुर में बूंदाबांदी हुई है, इसलिए ग्राउंड को कवर करके रखा गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/kanpur-weather-forecast-rain-chances-is-very-high-on-friday-27-september-ind-vs-ban-day-1-7097266