Sports – 'मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचा ED की टीम', अमानतुल्लाह खान ने किया दावा #INA

ED Raid at Amanatullah Khan House: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची. इस बारे में आप विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर जानकारी दी. इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि ईडी की टीम उनके घर पर उन्हें गिरफ्तार करने आई है. बता दें कि अमानतुल्लाह खान अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. 

ईडी की कार्रवाई पर क्या बोले अमानतुल्लाह खान

ईडी की कार्रवाई पर आप विधायक ने कहा कि ईडी के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं. उन्होंने कहा कि सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना है. ओखला विधायक ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मेरे जो काम अधूरे हैं वो मेरी टीम और मेरी पार्टी पूरे कराएगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पहले जैसे हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही इंसाफ हमें फिर से मिलेगा.

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि साल 2016 से यह मामला चल रहा है, जिसमें सीबीआई ने खुद कहा है कि किसी भी किस्म का कोई भी भ्रष्टाचार या लेन-देन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जिसके लिए मुझे शर्मिंदा होना पड़े. बता दें कि इसी साल अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय ने वक्फ बोर्ड नियुक्ति मामले से जुड़े घोटाले के आरोप में अमानतुल्लाह खान से 13 घंटे पूछताछ की थी. उनपर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध रूप से नियुक्ति का आरोप है. इसके अलावा उनपर बोर्ड की संपत्तियों को अवैध रूप से किराये पर देने का भी आरोप लगा है. जिसके चलते एजेंसी ने उनके कुछ करीबियों के ठिकानों पर भी छापे मारे थे.

जमानत पर बाहर हैं अमानतुल्लाह खान

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्ला खान को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर दर्ज मामले में जमानत दी थी. उसके बाद से वह जमानत पर हैं. कोर्ट ने उन्हें 15,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि पर जमानत दी थी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/ed-team-reached-my-house-to-arrest-me-amanatullah-khan-claimed-6942862

Back to top button