Sports – Paris Paralympics 2024: भारत को मिला 9वां मेडल, नितेश कुमार ने जीता Gold मेडल #INA

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में 9वां मेडल आ गया है. वहीं भारत का यह दूसरा गोल्ड मेडल है. नितेश कुमार ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स एसएल3 कैटेगरी में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बैथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वो पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट बन गए हैं. वहीं, मेडल टेली की बात करें तो इस वक्त भारत 22वें नंबर पर आ गया है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड मेडल के अलावा 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

नितेश पहली बार पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे थे और उन्होंने पहली बार में ही गोल्ड मेडल पर निशाना साधकर इतिहास रच दिया है. वो अब पैरालंपिक्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले केवल तीसरे भारतीय एथलीट बन गए हैं. उनसे पूर्व टोक्यो पैरालंपिक्स में प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने मेंस सिंगल्स कम्पटीशन में गोल्ड जीता था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/nitesh-kumar-wins-gold-medal-in-badminton-paris-paralympics-2024-6944097

Back to top button