Sports – kolkata Rape Murder Case: संदीप घोष पर उग्र भीड़ ने बोला हमला, जड़ा थप्पड़, सरकार ने सुरक्षा बढ़ाई #INA
कोलकाता के रेप और मर्डर मामले को लेकर जनता का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष पर उग्र भीड़ ने हमला बोल दिया. अदालत से बाहर आते समय एक शख्स ने उनके सिर पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. वो सीआरपीएफ और कोलकाता पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मौजूद थे. इसके बाद भी आक्रोशित भीड़ उनके पास तक पहुंच गई. उसे देखते ही लोग गालियां देने लगे. वहीं भीड़ से चोर-चोर के नारे लगने.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सीबीआई की टीम संदीप घोष को लेकर अलीपुर कोर्ट पहुंची. उनके आने से पहले ही यहां पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे. संदीप के आते ही अदालत परिसर में उनके चारों ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इस भीड़ में वकीलों के साथ आम लोगों का एक बड़ा वर्ग भी शामिल था.
कोर्ट रूम के अंदर भी संदीप घोष को अपमानित किया गया
कोर्ट रूम के अंदर भी संदीप घोष को अपमानित किया गया. बाद में उन्हें बाहर ले जाने से पहले अदालत परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया. सीआरपीएफ सीबीआई की सुरक्षा जिम्मा लेती है. ऐसे में उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर इलाके की घेराबंदी कर डाली. मगर जब सीबीआई संदीप घोष को कोर्ट रूम से बाहर ले गई तो हंगामा शुरू हो गया. सीबीआई उन्हें गाड़ी में बैठा रही थी. इस दौरान एक आदमी ने पास आकर थप्पड़ जड़ दिया.
ममता सरकार ने डॉक्टर संदीप घोष को किया निलंबित
सीबीआई की गिरफ्तार के एक दिन बाद बंगाल सरकार ने डॉक्टर संदीप घोष को निलंबित कर दिया. वेस्ट बंगाल स्वास्थ विभाग ने उनको पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल से भी हटा दिया. इससे पहले अलीपुर अदालत में सुनवाई के बाद संदीप समेत चार आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. उनके साथ बिप्लव सिंह, सुमन हाजरा और अफसर अली खान शामिल हैं.
संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के कई सनसनीखेज आरोप है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ.अख्तर अली ने संदीप घोष के प्रिंसिपल रहने के दौरान संस्थान में कई मामलों में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पाई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/west-bengal/kolkata-rape-murder-case-an-angry-mob-attacked-sandeep-ghosh-slapped-him-government-increased-security-6947551