Sports – IND vs BAN: रद्द हो भारत-बांग्लादेश सीरीज, सोशल मीडिया पर क्यों उठी ये मांग? #INA

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज 19 सितंबर से शुरु हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अभ्यास कर रही है. वहीं बांग्लादेश की टीम भी 15 सिंतबर को भारत में पहुंच जाएगी. इस सीरीज को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. इसकी वजह बांग्लादेश की हाल में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत है लेकिन भारतीय फैंस की तरफ से सोशल मीडिया पर अलग ही ट्रेंड चलाया जा रहा है.

रद्द हो भारत-बांग्लादेश सीरीज 

भारत में सोशल मीडिया पर भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज को बैन करने की मांग की जा रही है. दरअसल, बांग्लादेश में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है. शेख हसीना सरकार को हटाते हुए वहां नई अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. हसीना सरकार के गिरने से लेकर अबतक बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जमकर हिंसा हो रही है. हिंदुओं की संपत्ति लूटी गई है, उनकी हत्या हुई है, हिंदु महिलाओं के साथ रेप हुआ है, उनकी नौकरियां छीनी गई हैं. हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लगातार जारी है और वहां की सरकार मूक दर्शक बने हुए देख रही है. इसी वजह से भारत में बांग्लादेश सीरीज को बैन करने की मांग की जा रही है. 

 

 

 

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट 2000 में भारत के खिलाफ ही खेला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. 24 साल में अब तक ये दोनों देश 13 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें  11 मैच भारत ने जीते हैं, 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. वहीं 14 टी 20 मैचों में भारत ने 13 मैच जीते हैं जबकि 1 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है. बात अगर वनडे सीरीज की करें तो दोनों देश 41 बार एक दूसरे के आमने सामने आए हैं जिसमें 32 बार भारत ने जीत हासिल की है. 8 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं. 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. आगामी सीरीज में वनडे शामिल नहीं है. 

ये भी पढ़ें-   ENG vs AUS: अगर ऑस्ट्रेलिया को जीतनी है टी 20 सीरीज, तो इंग्लैंड के इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान

ये भी पढ़ें-   T20I: अंतरराष्ट्रीय टी 20 में सिर्फ इतने विकेटकीपर बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/social-media-demands-ban-on-ind-vs-ban-series-know-why-7069796

Back to top button