Sports – IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट में बनेगा बड़ा कीर्तिमान, जीतते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास #INA
India vs Bangladesh Chennai Test: भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. पहले मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. चेन्नई टेस्ट पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है, क्योंकि इस मैच को टीम इंडिया जीतने में कामयाब होती है तो बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
WTC फाइनल के लिए अहम है सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में 68.52 पीसीटी के साथ भारत इस वक्त टॉप पर मौजूद है. इस टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया कुछ ऐसा करेगी, जो इतिहास में पहले कभी भी देखा नहीं गया है. दरअसल टीम इंडिया टेस्ट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन जाएगी. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि भारत ने हार से ज्यादा टेस्ट मैच जीत हों, अभी ये आंकड़ा बराबरी पर चल रहा है.
भारत की टेस्ट में जीत और हार इस वक्त बराबर
टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत जाती है तो टेस्ट क्रिकेट में उसके 92 साल के इतिहास में पहली बार हार से ज्यादा जीत होंगी. भारत ने अबतक 579 टेस्ट मैचों में 178 जीत और 178 हार दर्ज की हैं. जिसमें से 222 मैच ड्रॉ रहा है.
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित-कोहली का कैसा रहा है प्रदर्शन?
बांग्लादेश के खिलाफ अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) ने 6 मैचों की 9 पारियों में 437 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक जड़ा है. दूसरी ओर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बहुत खराब है, क्योंकि वो 3 मैचों में सिर्फ 33 रन ही बना पाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 21 रन है.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/team-india-set-to-register-big-records-in-chennai-test-ind-vs-ban-7060751