Sports – Dussehra 2024 Kab Hai: कब है दशहरा? जानें तिथि और रावण का पुतला फूंकने का सही समय #INA
Dussehra 2024 Kab Hai: दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव है. भारत में इसे हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. नौ दिन के नवरात्रि के बाद विजयदशमी के दिन रावण दहन होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन राम ने रावण का वध करके धर्म की स्थापना की थी. दक्षिण भारत में दशहरा को दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था. कुछ जगहों पर दशहरा को नए साल की शुरुआत के रूप में भी मनाया जाता है. इन दिनों देशभर में अलग-अलग जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है जिसमें राम और रावण के बीच हुए युद्ध का मंचन किया जाता है और दशहरा की शाम को रावण का पुतला जलाया जाता है.
दशहरा 2024 कब है (Dussehra 2024 Kab Hai)
दशमी तिथि अक्टूबर 12, 2024 को 10:58 ए एम बजे से प्रारंभ हो रही है तो अगले दिन अक्टूबर 13, 2024 को 09:08 ए एम बजे समाप्त होगी.
रावण का पुतला फूंकने का सही समय
ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने प्रदोष काल में रावण का संहार किया था. ऐसे में 12 अक्टूबर 2024 को रावण दहन के लिए शाम 05 बजकर 54 मिनट से देर शाम 07 बजकर 27 मिनट तक का मुहूर्त शुभ माना जाएगा है.
विजयादशमी के दिन विजय मुहूर्त – 02:22 पी एम से 03:09 पी एम तक शनिवार, अक्टूबर 12, 2024 को है. यानी इसकी अवधि सिर्फ 47 मिनट की होगी.
बंगाल विजयादशमी रविवार, अक्टूबर 13, 2024 को मनाया जाएगा. अपराह्न पूजा का समय दोपहर 01:35 पी एम से 03:56 पी एम का है. तो आपको इन 02 घण्टे 21 मिनट में ही पूजा संपन्न करनी है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/religion/dharm/when-is-dussehra-know-the-date-and-the-right-time-to-burn-the-effigy-of-ravana-7062712