Sports – IND vs BAN: चेन्नई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड देख टेंशन में बांग्लादेश की टीम, अश्विन-जडेजा बनेंगे गेम चेंजर! #INA

India vs Bangladesh Test: टीम इंडिया चेन्नई में जल्द ही टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस शुरू करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया का अभी तक यहां टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इसके साथ-साथ विराट कोहली भी यहां टेस्ट में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. कोहली के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन का भी चेन्नई में टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे इस बार भी कमाल दिखा सकते हैं.

चेन्नई में भारत का ऐसा है टेस्ट रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने चेन्नई में अब तक कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से 15 मैचों में जीत हासिल की और 7 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 11 मुकाबला ड्रॉ हुए हैं. जबकि एक मैच टाई हुआ है. टीम इंडिया ने चेन्नई में आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेला था. यह मुकाबला भारत ने 317 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था. हालांकि इससे पहले यहां इंग्लैंड से हार भी मिली थी. 

बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है. कोहली ने चेन्नई में अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 6 पारियों में 267 रन बनाए हैं. कोहली ने चेन्नई में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. वे टीम इंडिया के लिए यहां गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. 

आर अश्विन भी टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं. उन्होंने चेन्नई में 6 टेस्ट मैचों में 229 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने चेन्नई में 8 टेस्ट पारियों में 30 विकेट झटके हैं. उनका एक पारी में 103 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वहीं रवींद्र जडेजा भी यहां कमाल कर सकते हैं.

चेन्नई टेस्ट के लिए भारत की टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli-Babar Azam: एक ही टीम से खेलेंगे विराट कोहली और बाबर आजम? 18 साल बाद लौटेगा यह टूर्नामेंट

यह भी पढ़ें:  Duleep Trophy: लंबे समय बाद इस खिलाड़ी ने ठोका शतक, टीम इंडिया के लिए खटखटाया दरवाजा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/ind-vs-ban-test-team-india-record-in-chennai-virat-kohli-ravichandran-ashwin-ravindra-jadeja-7063659

Back to top button