Sports – Asian Champions Trophy 2024: साउथ कोरिया को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, अब इस टीम से होगा खिताबी मुकाबला #INA
India vs South Korea Hockey: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने साउथ कोरिया को मात दिया है. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा. चीन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी.
शुरुआत से ही मैच पर बनाया दबदबा
भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में ही आक्रामक खेल दिखाया और गोल करने में कामयाब रही. पहले क्वार्टर में उत्तम सिंह ने शानदार गोल किया और भारत को मैच में 1-0 से बढ़त दिला दी. इसके बाद भारत को दूसरा गोल 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला. भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरा गोल दागा और हॉफ टाइम तक भारत ने मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली. कोरियाई टीम ने बाद में गोल करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
Full Time:
We are into the finals.
Another smashing win at the Men’s Asian Champions Trophy, 2024 for Team India.Goals from Harmanpreet, Jarmanpreet and Uttam Singh give India the win.
India 🇮🇳 4 – 1 🇰🇷 Korea
Uttam Singh 13′
Harmanpreet Singh 19′ (PC)
Jarmanpreet Singh…— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 16, 2024
जरमनप्रीत सिंह ने किया दमदार गोल
इसके बाद भारत के लिए तीसरा गोल जरमनप्रीत सिंह ने किया. उन्होंने कोरियाई गोलकीपर किम को उनकी जगह से हिलने तक का समय नहीं दिया. भारतीय टीम मैच पर अपनी पकड़ बना चुकी थी. फिर कोरिया के यांग जी-हुन ने बेहतरीन गोल करके अपनी टीम की वापसी करवाने की कोशिश की.
छठी बार बनाई फाइनल में जगह
इसके बाद भारत के लिए चौथा गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया. उन्होंने भारत को 4-1 से आगे कर दिया था. उनका मैच में कुल दूसरा गोल था. आखिरी तक यही स्कोर रहा और टीम इंडिया ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में छठी बार एंट्री मारी है. अब भारत का सामना पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाले चीन से होगा.
यह भी पढ़ें: Suresh Raina: अब चुप हो जाओ…सुरेश रैना ने पाकिस्तानी फैंस को यूं करा दिया था शांत, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Bat: विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को गिफ्ट किया बैट, गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से जीता था दिल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-hockey-team-win-semifinal-of-asian-champions-trophy-2024-beat-south-korea-enter-in-final-7072016