Sports – India vs Germany Hockey: जर्मनी के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार, कप्तान हरमनप्रीत नहीं दिला पाए जीत #INA
IND vs GER Hockey Match: जर्मनी ने दिल्ली में खेले गए पहले हॉकी मैच में भारत को 2-0 से हरा दिया है. मैच का पहला गोल चौथे मिनट में हेनरिक मर्टजेन्स ने किया. इसके बाद 30वें मिनट में कप्तान लूकस विंडफेडर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया. वहीं भारतीय खिलाड़ी एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हुए. इस तरह जर्मनी ने आखिरी तक बढ़त बनाए रखते हुए 2-0 से मैच जीता.
FT: A tough match for India as Germany takes the win with a 2-0 scoreline.
Proud of the fight from our Men in Blue! 💙
Time to regroup and come back stronger in the next game tomorrow! 🇮🇳💪🏑India 🇮🇳 0-2 🇩🇪 Germany
Henrik Mertgens 4′
Lukas Windfeder 30′(PC)#PFCINDvGER…— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 23, 2024
खास बात यह है कि साल 2014 के बाद पहली बार दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इंटरनेशनल हॉकी मैच खेला गया. भारी संख्या में फैंस स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे. बता दें कि जर्मनी हॉकी में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है और एक युवा टीम के साथ 2 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर है.
Attended Life’s First Ever International Hockey Match in Stadium 🏟️
INDIA Vs GERMANY 🏑
WATTA EXPERIENCE – ATMOSPHERE 🔥🔥
All Thanks to @TheHockeyIndia for Bringing International Hockey to NEW DELHI After 11 Years 🏑❤️#HockeyTwitter #HockeyIndia #India #Germany @FanCode pic.twitter.com/jWCRThd2km
— Yuvraj Digvijay🇮🇳 (@DigvijaYuvraj) October 23, 2024
टूटा ये अनोखा सिलसिला
इसी के साथ भारतीय हॉकी टीम का एक खास रिकॉर्ड का सिलसिला भी टूट गया है. दरअसल यह पिछले 647 दिनों में ऐसा पहला मैच है जब भारतीय हॉकी टीम ने कोई गोल स्कोर नहीं किया है. वहीं अगस्त 2022 के बाद यह पहला मैच रहा जब टीम इंडिया को बिना कोई गोल स्कोर किए हार सामना करना पड़ा है. इस मैच में टीम इंडिया को कुल 7 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह एक भी गोल स्कोर करने में कामयाब नहीं हुए.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड की अब खैर नहीं! इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी, रोहित-गंभीर ने बनाया खास प्लान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर के साथ KKR करेगी खेल, ये दिग्गज बन सकता है टीम का अगला कप्तान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/ind-vs-ger-hockey-germany-beat-india-by-in-opner-harmanpreet-singh-7349793