Sports – Asian Champions Trophy: आज फाइनल मैच में चीन से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम, जानें कब कहां देख सकते हैं LIVE मैच #INA
Asian Champions Trophy 2025: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज 17 सितंबर को खेला जाएगा. जहां, भारतीय हॉकी टीम का सामना चीन से होगा. टीम इंडिया 6वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी, वहीं चीन की टीम पहली बार खिताबी मैच खेलेगी. सेमीफाइनल मैच में भारत ने साउथ कोरिया को पटखनी दी, उधर चीन की टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारत-चीन के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के बारे में बताते हैं कि आप इस महामुकाबले को कब-कहां और कितने बजे से देख सकते हैं.
भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज 17 सितंबर को हुलुनबुइर सिटी के इनर मंगोलिया ऑटोनॉमस रीजन में खेला जाएगा.
भारत और चीन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल कितने बजे शुरू होगा?
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और चीन के बीच खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.
The Men in Blue 💙 have maintained their incredible form with a commanding 4-1 win over Korea in today’s Semi-Finals!💪🏻🏆 Check out some of the highlights from the match. Drop your favorite moment in the comments below!👇🏻#IndiaHockey #ChampionsTrophy #FinalsBound #ACT24… pic.twitter.com/NVcAqpwxa0
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 16, 2024
फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
फ्री में कहां देख सकते हैं मुकाबला?
भारत और चीन के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी.
भारत का कैसा रहा है प्रदर्शन
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम अजेय रहते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. इसी टूर्नामेंट में जब भारत और चीन का आमना-सामना हुआ था, तब भारत ने मेजबान टीम को 3-0 से मात दी थी.
भारतीय मेंस हॉकी टीम
गोलकीपर्स: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज कर्केरा.
डिफेंडर्स: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जर्मनप्रीत सिंह, जगराज सिंह, संजय, सुमित, अमित रोहिदास.
मिडफील्डर्स: विवेक सागर प्रसाद (उपकप्तान), मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राशील मूसिन, राज कुमार पाल, नीलकांत शर्मा.
फॉरवर्ड्स: अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरेजीत सिंह हुंडल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए ‘स्पेशल हथियार’ तैयार कर रहे हैं रोहित-गंभीर, भारत की जीत अब हो गई पक्की!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/more-sports/when-where-and-how-to-watch-asian-champions-trophy-hockey-2024-final-india-vs-china-7072895