Sports – ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दे रहा है इंडियन छात्रो को स्कॉलरशिप,ऐसे करें आज ही अप्लाई #INA

Oxford University College Scholarship: विदेश में पढ़ाई करना हर किसी की बस की बात नहीं होती है. खासकर अमेरिका में पढ़ना काफी महंगा होता है. ऐसे में आर्थिक परेशानी से परेशान लोगों के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. सोमरविले कॉलेज ने ऑक्सफोर्ड इंडिया सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (OICSD) और पीरामल परिवार के साथ मिलकर भारतीय छात्रों के लिए डॉ. गीता पीरामल स्कॉलरशिप की घोषणा की है. स्कॉलरशिप कार्यक्रम भारतीय छात्रों को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा.

कौन कर सकता है अप्लाई 

डॉ. गीता पीरामल के अकादमिक और कॉर्पोरेट योगदान को सम्मानित करने के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया था. डॉ. पीरामल, जो भारत के प्रमुख व्यवसाय इतिहासकारों में से एक हैं, सोमरविले कॉलेज की लंबे समय से सहयोगी रही हैं. उन्होंने एक सीनियर एसोसिएट फेलो और कई लोगों के लिए एक सलाहकार के रूप में काम किया. व्यापार जगत में अपने योगदान के साथ, उन्होंने भविष्य के व्यावसायिक नेताओं की सोच को आकार दिया है.

सोमरविले यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की वेबसाइट के अनुसार, उम्मीदवारों को भारत में सामान्य रूप से निवासी होना चाहिए साथ ही अन्य योग्यता की जानकारी आगे दी गई है.

MSc in Biodiversity, Conservation and Nature Recovery
MSc in Economics for Development
MSc in Education (Child Development and Education)
MSc in Education (Comparative and International Education)
MSc in Education (Digital and Social Change)
MSc in Energy Systems
MSc in Environmental Change and Management
MSc in Global Governance and Diplomacy
MSc in Global Health Science and Epidemiology
MSc in Nature, Society and Environmental Governance
MSc in Water Science, Policy and Management

ये स्कॉलरशिप केवल सोमरविले में ही मान्य है. “ग्रेजुएशन स्टडी के लिए आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा.छात्रवृत्ति लेने के लिए सफल उम्मीदवारों को सोमरविले में ट्रांसरफर होना होगा. शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू अप्रैल 2025 में होने की उम्मीद है. इसमें कहा गया है कि सभी उम्मीदवार जो निवास मानदंड को पूरा करते हैं और पात्र कोर्सेस में से किसी एक के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें फरवरी 2025 के अंत में ईमेल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-NEET PG 2024 काउंसलिंग के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-Success Story: NDA परीक्षा में रैंक 1 हासिल करने वाले अरमानप्रीत का सपना था सुखोई विमान उड़ाना


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/education/oxford-university-college-scholarship-programme-for-indian-students-how-to-apply-7365791

Back to top button