Sports – UP Flood: बलिया में गंगा ने मचाई तबाही, बाढ़ की चपेट में एक लाख की आबादी, भूखे रहने पर मजबूर #INA
बलिया में गंगा नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. यहां पर गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है. इसके बाद से गंगा का पानी गांवों में घुसना शुरू हो चुका है. बढ़ते जलस्तर से गंगा नदी ने जिले की बैरिया तहसील की घेराबंदी कर रखी है. बाढ़ विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बलिया में गंगा खतरे के निशान से कई मीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ विभाग के अनुसार गंगा में आई बाढ़ के कारण बैरिया तहसील के 16 से 17 गांव प्रभावित हुए हैं. इससे करीब एक लाख आबादी बाढ़ की चपेट में पहुंच चुकी है. गंगा नदी के अचानक बढ़े जलस्तर से लोगों में रहन-सहन के साथ भोजन तक संकट पैदा हो गया.
गंगा नदी के जलस्तर में अचानक तेजी देखी गई
स्थानीय लोगों के अनुसार, बलिया में बीती रात गंगा नदी के जलस्तर में अचानक तेजी देखी गई. इससे बैरिया तहसील क्षेत्र के रूद्रपुर, गोपालपुर, उदई छपरा, मझौवां, दूबे छपरा तथा सुघर छपरा जैसे 16 से 17 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए. यहां रात में अचानक गंगा नदी का पानी गांव तथा लोगों तथा लोगों के घरों में घुस आया है. इसके कारण घर में रखा हुआ सामान ओर खोने—पीने का अनाज गंगा में बह गया. इसके बाद से लोग शरण लिए हुए हैं. एक तरफ जहां पानी घरों में घुस गया और संकट पैदा हो गया. अनाज डूब जाने से लोगों में भोजन का संकट पैदा हो गया है.
रहने और खाने का संकट देखने को मिल रहा है
शुगर छपरा गांव में लोग अपने घरों को बंद हैं. वे यहां से पलायन कर रहे हैं. बचे-खुचे लोग कमर और सीने तक पानी में उतरकर आगमन करने को मजबूर हैं. लोगों की मानें तो यहां अभी तक किसी प्रकार की कोई प्रशासनिक सहायता नहीं पहुंचाई गई है. इसके कारण यहां के लोगों में रहने और खाने का संकट देखने को मिल रहा है. अगर गंगा नदी का जलस्तर इसी प्रकार से बढ़ता गया तो मुसीबत बढ़ेगी. लोगों को जल्द ही पूरा गांव खाली करके शहर की ओर रुख करना पड़ेगा.
बाढ़ के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है
गंगा में आई बाढ़ के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है. यहां फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है. लोगों की मानें तो गंगा के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सैकड़ो एकड़ उपजाऊ भूमि और तैयार गंगा में डूब गई है. घर में रखे खाने के अनाज के साथ खेत में सब्जियां गंगा में समा गई हैं. यहां पर लोग राशन खत्म होने के बाद भूखे रहने पर मजबूर हैं.
16 से 17 गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं
बाढ़ खंड के कनिष्ठ अभियंता अमरनाथ वर्मा के अनुसार, बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान को छू रही है. गंगा लाल निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही है. इसकी . जिसके कारण बैरिया तहसील क्षेत्र के लगभग 16 से 17 गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं. उन्होंने बताया कि गंगा की बाढ़ के प्रभावित होकर यहां बैंबू कैरेट्स को तैयार करके रखा गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/ganga-wreaks-havoc-in-ballia-population-of-one-lakh-in-the-grip-of-flood-forced-to-remain-hungry-7074893