Sports – यौन तस्करी और जिस्मफरोशी के आरोप में मशहूर रैपर हुआ अरेस्ट #INA

Rapper Sean Diddy: फिल्म सेलिब्रिटीज पर सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप लगना कोई नई बात नहीं है. इसमें कई बार बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ जाते हैं. खासतौर पर हॉलीवुड में तो यह आम बात है. अब हॉलीवुड के मशहूर रैपर शॉन ‘डिडी’ कॉम्ब्स पर भी ऐसे ही गंभीर आरोप लगे हैं. उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. शॉन का नाम यौन उत्पीड़न और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में सामने आया है. इस खबर से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. फिलहाल आरोपों की जांच चल रही है.

होटल से गिरफ्तार हुए शॉन
सोमवार की शाम को शॉन डिडी को न्यू यॉर्क में गिरफ्तार किया गया है. वह मैनहटन के पार्क हयात होटल से मं ठहरे हुए थे. शॉन के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जिस्मफरोशी और यौन तस्करी जैसे कई मुकदमें दर्ज हैं. रैपर की गिरफ्तारी से उनके फैंस में आक्रोश है.  

ये भी पढ़ें- पैसों के लिए इस एक्ट्रेस ने कई मर्दों के साथ बनाए संबंध, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

वकील ने कहा- कॉम्ब्स निर्दोष हैं
इस मामले में कॉम्ब्स के वकील मार्क अग्निफिलो ने निराशा जाहिर की है. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘हम इस इस हरकत से निराश हैं कि अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने कॉम्ब्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ये एक्शन लिया है. उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. कॉम्ब्स इस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. वो पिछले हफ्ते खुद ही न्यूयॉर्क में इन आरोपों की सुनवाई के लिए गए थे. हम यही कह सकते हैं कि कॉम्ब्स निर्दोष हैं.

रैपर शॉन के खिलाफ दर्ज हैं 10 केस
बता दें इसी साल मार्च में कॉम्ब्स के घर लॉस एंजेल्स और मियामी दोनों जगह  जांच एजेंसी ने छापा मारा था. उनके खिलाफ कई यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर जांच शुरू हुई थी. रैपर के खिलाफ लगभग 10 केस दर्ज हैं जिसमें सेक्स ट्रैफिकिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध ड्रग्स भी शामिल है. हालांकि, उनके खिलाफ कुल 10 मुकदमे में से 9 यौन उत्पीड़न के बताए गए हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/rapper-sean-diddy-combs-arrested-for-sex-trafficking-in-new-york-city-federal-investigation-ahead-7075287

Back to top button