Sports – Panchak September 2024: शुरू हो चुका है पंचक, बिल्कुल भी न करें ये काम वरना आपका जीवन…. #INA

Panchak September 2024 Start Date and End Date: हिंदू धर्म में पंचक उन दिनों को कहा जाता है जब चंद्रमा कुछ खास नक्षत्रों में होता है.  ये दिन महत्वपूर्ण माने जाते हैं और शास्त्रों में इन दिनों में कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है. बता दें कि हर महीने पंचक की अवधि पांच दिनों की होती है. इस दौरान कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में आइए जानते हैं सितंबर में पंचक कब से कब तक रहेगा. साथ ही जानिए इसे अशुभ क्यों माना जाता है. 

सितंबर पंचक 2024 

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सितंबर में पंचक की शुरुआत 16 सितंबर 2024 को सुबह 5 बजकर 45 मिनट से हो चुका है और इसका समापन 19 सितंबर 2024 को सुबह 8 बजकर 9 मिनट पर होगा.  ऐसे में सितंबर में पंचक 16 से 19 सितंबर तक है. इस दौरान चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में होता है. 

पंचक क्यों होता है अशुभ?

पंचक का समय अशुभ माना जाता है क्योंकि चंद्रमा इन नक्षत्रों में विचरण करता है.  चंद्रमा को इन नक्षत्रों से गुजरने में लगभग पांच दिन लगते हैं, इसलिए इस अवधि को पंचक कहा जाता है.  इस समय में कोई भी नया काम शुरू करना या शुभ काम करना ठीक नहीं माना जाता. 

पंचक कितने प्रकार के होते हैं?

पंचक 5 प्रकार के होते हैं – रोग पंचक, राज पंचक, अग्नि पंचक, चोर पंचक और मृत्यु पंचक. 

पंचक के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा से बचना चाहिए. अगर यात्रा करना जरूरी हो तो उत्तर दिशा में कुछ दूरी तय करके यात्रा शुरू करें. इन दिनों में नए घर में प्रवेश या नई चीजों की खरीदारी से भी बचना चाहिए. हालांकि ये काम पंचक के बाद किए जा सकते हैं. इस दौरान विवाह या अन्य मांगलिक कार्य जैसे शुभ अवसरों को भी टालना चाहिए. 

पंचक के समय में क्या करें

पंचक के दिनों में धार्मिक कार्य करें.  देवी देवताओं की पूजा- अर्चना करें. भगवान गणेश की पूजा करें और गंगा स्नान तथा दान भी करें.  ऐसा करने से पुण्य मिलता है और कष्टों से राहत मिलती है. पंचक का समय धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है.  इस समय का सही तरीके से पालन करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/religion/dharm/panchak-2024-september-start-date-end-date-avoid-doing-these-things-in-panchak-7076019

Back to top button