Sports – IND vs BAN Toss Update: चेन्नई टेस्ट में ऐसी है भारत-बांग्लादेश टीम की प्लेइंग-11, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिला मौका #INA
IND vs BAN Toss Update: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर उतरे, तब सिक्का उछला और बांग्लादेश के कप्तान के पक्ष में गिरा. जहां, नजमुल हुसैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजनत, टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन क्या है.
टॉस हारकर क्या बोले रोहित शर्मा?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने को है. इस मैच से पहले जब टॉस हुआ, तब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. अब भारत के पास पहले बल्लेबाजी करके बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने का मौका है. हिटमैन ने टॉस हारने के बाद कहा, हम भी फील्डिंग चुनते. यह कापी चुनौतीपूर्ण कंडीशंस होने वाली हैं. हमने अच्छी तैयारी की है. 10 टेस्ट मैचों पर नजर डालें तो हर मैच अहम है. लेकिन हम उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो अभी हमारे सामने है. हमने अच्छी तैयारी की है. तीन सीमर और दो स्पिनर-बुमराह, आकाश दीप, सिराज, अश्विन और जड़ेजा.
🚨 Toss Update from Chennai
Bangladesh have elected to bowl against the @ImRo45-led #TeamIndia in the first #INDvBAN Test!
Follow The Match ▶️ @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bbzAoNppiX
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
चेपॉक स्टेडियम में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक भारत ने 34 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 15 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 11 मुकाबले ड्रॉ रहे और एक मैच टाई पर छूटा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने 317 रन से जीत हासिल की थी.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.
ऐसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, लिट्टन दास
बैटर: रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल,
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट, कप्तान-उप कप्तान
कप्तान: यशस्वी जायसवाल
उपकप्तान: रविचंद्रन अश्विन
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कब और कहां, देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-ban-toss-update-bangladesh-have-won-the-toss-and-have-opted-to-field-team-india-bat-first-7077849