Sports – सिक्के पर छप गई इस दिग्गज खिलाड़ी की फोटो, सरकार ने उठाया ऐतिहासिक कदम #INA

Cristiano Ronaldo: किसी देश की करेंसी में आपने राजनेता या फिर शाही परिवारों के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों की फोटोज लगी होती हैं. लेकिन, पुर्तगाल में कुछ ऐसा हुआ है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. पुर्तगाल की करेंसी में 7 यूरो के कॉइन में दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीर को अंकित किया गया है. इस 7 यूरो के कॉइन को चुनने के पीछे भी खास वजह है. असल में, रोनाल्डो की जर्सी नंबर-7 है. 

करेंसी पर छपी रोनाल्डो की तस्वीर

जहां ज्यादातर देशों ने अपनी मुद्रा पर शाही परिवारों के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों की फोटोज लगाई जाती रही हैं, वहीं पुर्तगाल के 7 यूरो के सिक्के पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो लगाई जा रही है. 7 यूरो का सिक्का उनके सर्वकालिक प्रमुख गोलस्कोरर के जर्सी नंबर से प्रेरित है और एक सिक्का विशेषज्ञ के अनुसार यह ‘प्रमुख धन निर्माता’ बनने के लिए नियत है.

पुर्तगाल ने रोनाल्डो के प्रति अत्यधिक सम्मान और प्रशंसा के भाव से उन्हें सम्मानित करने के लिए एक विशेष CR7 यूरो सिक्का जारी किया है. यह स्मारक सिक्का इतिहास के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक के रूप में उनकी स्थिति का जश्न मनाता है और उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना करता है.

रोनाल्डो हैं शानदार

पुर्तगाल के साथ यूरो चैंपियनशिप और UEFA नेशंस लीग जीत चुके रोनाल्डो अपने देश के लिए सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक 214 मैचों में 132 गोल किए हैं और वह पुरुष फुटबॉल में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. 

रोनाल्डो के क्लब करियर में 769 गोल हैं, वहीं पुर्तगाल के लिए उन्होंने 131 गोल दागे हैं. इस खिलाड़ी ने 5 गोल स्पोर्टिंग सीपी के लिए किए थे. मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी ने 145 गोल दागे थे. इसके अलावा रियल मैड्रिड क्लब के लिए रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 450 गोल किए थे.

ये भी पढ़ें: Marnus Labuschagne: मार्नस लाबुशेन ने वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 53 साल में हुआ पहली बार

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: पहली पारी में टीम इंडिया 376 रनों पर ऑलआउट, अश्विन और जडेजा ने लूटी महफिल



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/portugal-is-putting-cristiano-ronaldo-on-a-7-euro-coin-7080769

Back to top button