Sports – IPL 2025: 9 खिलाड़ी कर चुके हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी? कितनों के नाम जानते हैं आप? #INA
IPL 2025 KKR Captains List: शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 3 आईपीएल ट्रॉफीज जीत चुकी है. 2 बार गौतम गंभीर ने बतौर कप्तान टीम को चैंपियन बनाया, तो वहीं 2024 में बतौर कोच रहते हुए उन्होंने टीम को खिताबी जीत दिलाई. केकेआर की टीम अब तक कई कप्तान बदल चुकी है. तो आइए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने केकेआर की कप्तानी की है?
कौन था पहला कप्तान?
आईपीएल 2008 में जब भारत की घरेलू क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई, तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने मार्की प्लेयर सौरव गांगुली को टीम की कप्तानी सौंपी थी. केकेआर 2008 से लेकर 2010 तक गांगुली ने ही केकेआर की कप्तानी की, लेकिन वह टीम को खिताबी जीत नहीं दिला पाए. उनका विनिंग प्रतिशत 48% रहा, क्योंकि कुल 27 मैचों में कप्तानी की और 13 में जीत दिलाई.
कुल कितने कप्तानों की है KKR की कप्तानी?
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तानों की बात करें, तो अब तक कुल 8 खिलाड़ी टीम की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 7 खिलाड़ी परमानेंट कैप्टन रहे और एक कार्यवाहक कप्तान रहा. 2011 में जैक कैलिस ने 2 मैचों में केकेआर की कप्तानी की थी.
सौरव गांगुली केकेआर के पहले कप्तान थे, जिन्होंने 27 मैचों में टीम की कप्तानी की. ब्रेंडन मैकुलम ने 13 मैच, गौतम गंभीर 122, जैक कैलिस 2, दिनेश कार्तिक 37, इयोन मोर्गन 24, श्रेयस अय्यर 29, नितीश राणा 14 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, बड़ी अपडेट आई सामने
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/these-9-players-have-been-girlfriends-of-kkr-between-2008-and-2024-7084996