Sports – IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह #INA

Team India Announced For Kanpur Test Against Bangladesh IND vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेला गया पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत लिया है. इस मैच के खत्म होने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि वही 16 खिलाड़ी कानपुर टेस्ट में खेलने वाले हैं, जिन्हें चेन्नई टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुना गया था. 

कानपुर टेस्ट के लिए घोषित हुई टीम इंडिया

चेन्नई टेस्ट मैच जीतने के चंद मिनटों बाद ही बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. आपको बता दें, बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के लिए बदलाव नहीं किया है, यानि वही 16 खिलाड़ी कानपुर टेस्ट का हिस्सा होंगे, जिन्होंने चेन्नई टेस्ट खेला है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह सहित सभी खिलाड़ी इसका हिस्सा होंगे.

 ऐसे में ये कहना भी गलत नहीं होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग-इलेवन में भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि भारत ने चेन्नई टेस्ट में 280 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. बताते चलें, दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. 

भारत ने 280 रन से जीता चेन्नई टेस्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट  सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. लेकिन, बांग्लादेश की टीम 287 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने 280 रनों के बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

ऐसी है कानपुर टेस्ट के लिए चुनी गई टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव,मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, यश दयाल.

ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में किया धमाकेदार प्रदर्शन, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/team-india-announce-for-2nd-test-match-india-retain-same-squad-for-kanpur-test-against-bangladesh-7085288

Back to top button