Sports – Sanju Samson: एक बार फिर संजू सैमसन के साथ हुई नाइंसाफी! शतक लगाने के बाद भी नहीं मिला मौका #INA
Irani Trophy 2024: ईरानी कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई और ‘रेस्ट ऑफ इंडिया’ के स्क्वाड का एलान कर दिया है. इन टीमों में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुना गया था. वहीं, एक बार फिर संजू सैमसन को नजरअंदाज किया गया है. हाल में ही उन्होंने दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्हें रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल नहीं किया गया.
संजू सैमसन को फिर नहीं मिला मौका
बीसीसीआई ने ईरानी ट्रॉफी 2024 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान कर दिया है. ईशान किशन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, मानव सुथार सारांश जैन, प्रसिद्ध, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद और राहुल चाहर को मौका दिया गया है. इसके अलावा ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भी शामिल किया गया है. बता दें कि ये दोनों इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं.
दलीप ट्रॉफी में किया था अच्छा प्रदर्शन
संजू सैमसन का प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी में काफी शानदार रहा था. उन्हें इंडिया डी के लिए सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने चार पारियों में196 रन बनाए. जिसमें एक शतक भी शामिल है. इसके बाद भी बीसीसीआई ने उन्हें ईरानी ट्रॉफी में मौका नहीं दिया.
🚨JUST IN🚨
Ruturaj Gaikwad to lead the Rest of India in Irani Cup 2024 pic.twitter.com/P6gDWRDQgQ
— CricTracker (@Cricketracker) September 24, 2024
मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धान्त अद्धातराव, शम्स मुलानी, तनुष कोटियां, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रॉयस्टन डियास.
रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यू ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, मानव सुथर, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्ण, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/irani-trophy-2024-squad-sanju-samson-did-not-get-a-place-in-this-team-even-after-scoring-a-century-7091371