Sports – IND vs NZ: पुणे की पिच है बेंगलुरु के बहुत अलग, जानें बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे मिलेगी मदद? #INA
IND vs NZ Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 24 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. तो आइए जानते हैं कि पुणे की पिच कैसी रहने वाली है. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी या स्पिनर विकेट चटकाएंगे.
पुणे की पिच पर होगा किसका राज?
पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. स्टेडियम में अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में टॉस जीतने पर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.
पुणे की पिच पर उछाल और गति सामान्य देखने को मिलती है. ऐसे में गेंद आसानी से बल्ले पर आती है और बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं. पुणे में रैंक टर्नर देखने की उम्मीद रहेगी, जहां चौथी पारी में रन बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा और स्पिनर्स को मदद मिलेगी.
🚨 News 🚨
Squad Update: Washington Sundar added to squad for the second and third Test#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank
Details 🔽
— BCCI (@BCCI) October 20, 2024
पुणे में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
पुणे में अब तक भारत ने सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां, एक में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, तो एक में जीत दर्ज की. आपको बता दें, यहां सबसे बड़ा स्कोर भारत के नाम है, जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 601/5 बनाए थे. वहीं, सबसे छोटा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 105/10 रन का बनाया.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर.
न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, जैकब डफी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ स्टार क्रिकेटर
ये भी पढ़ें: Emerging Asia Cup 2024: बैक टू बैक 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जानें अब किससे होगा अगला मुकाबला?
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/pune-pitch-report-how-will-be-behave-pune-pitch-during-ind-vs-nz-2nd-test-7345528