Sports – IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट को लेकर आई बड़ी खबर, बिना खेले रद्द हो जाएगा कानपुर टेस्ट! #INA

IND vs BAN 2nd Test Kanpur Weather: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन बारिश दूसरे मुकाबले के उम्मीद पर पानी फेर सकती है. दरअसल मैच से एक दिन पहले कानपुर में झमाझम बारिश की तस्वीर सामने आई है. ग्रीन पार्क स्टेडियम को पिच समेत कवर्स से ढका जा चुका है. यदि दूसरा मैच रद्द भी होता है तो भारत 1-0 से सीरीज जीत जाएगा.

कैसा रहेगा कानपुर का मौसम

कानुपर के ग्रीन पार्क में भारत-बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाना है. Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के पहले दिन बारिश मैच की शुरुआत में खलल डाल सकती है. 27 सितंबर को कानपुर में 93 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं दूसरे दिन 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है. अनुमान है कि चौथे और पांचवें दिन आसमान साफ रह सकता है, लेकिन पहले तीनों दिन बारिश के बाद मैदान को सुखा पाना ग्राउंड स्टाफ के लिए मुश्किल भरा काम होगा. 

कानपुर टेस्ट में बारिश की आशंका

27 सितंबर:        92%

28 सितंबर:        80%

29 सितंबर:        56%

30 सितंबर:          3%

1 अक्टूबर:           1%

बिना खेले ही मैच जीतेगा भारत

भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 280 रन के बड़े अंतर से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में अगर कानपुर में होने वाला मैच रद्द भी होता है तो भारत इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लेगा. हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से देखें तो बांग्लादेश के लिए कानपुर टेस्ट का रद्द होना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होगा. वहीं भारत को भी इससे झटका लगेगा, क्योंकि टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर WTC में अच्छा प्वाइंट्स लेना का मौका है.

यह भी पढ़ें:  SL vs NZ: दिनेश चांदीमल के बेहतरीन शतक से श्रीलंका हुई मजबूत, बैकफुट पर न्यूजीलैंड

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: काश वो ऑस्ट्रेलियन होता, ऋषभ पंत की प्रशंसा में कंगारु खिलाड़ियों की लगी लाईन, गिलक्रिस्ट के बाद मौजूदा टीम के 2 खिलाड़यों ने कही ये बात



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/ind-vs-ban-2nd-test-kanpur-weather-report-green-park-stadium-under-covers-due-to-heavy-rain-india-vs-bangladesh-kanpur-test-7095787

Back to top button