Sports – IND vs BAN Day-4: कानपुर में 30 सितंबर को भी कैसा रहेगा मौसम का हाल? जानें क्या हो पाएगा चौथे दिन का खेल #INA
IND vs BAN Day-4 Kanpur Weather Update: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को मौसम की मार पड़ी है. खेल के तीन दिन बीत चुके हैं और अब तक सिर्फ 35 ओवर का मैच हो सका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि गेम के चौथे दिन कानपुर का मौसम कैसा रहेगा? मैच खेला जा पाएगा या एक बार फिर फैंस के हाथ सिर्फ इंतजार ही आएगा…
कैसा रहेगा सोमवार को कानपुर का मौसम?
ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का मजा मौसम ने खराब कर दिया है. 30 सितंबर को कानपुर टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खेला जाना है. एक बार फिर मौसम मैच का मजा खराब कर सकता है. सोमवार को सुबह 23% बारिश की संभावना रहेगी और दोपहर में ये संभावना घटकर 9% हो जाएगी.
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बारिश की संभावना तो है, लेकिन यदि स्टेडियम सूखा रहता है, तो मैच खेला जा सकता है. चूंकि दोपहर में बारिश के चांसेस काफी कम हैं. वहीं, तापमान 32 डिग्री से 25 डिग्री तक रह सकता है. हवा ह्यूमिडिटी 79% तक रह सकती है. हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
मैच रद्द हुआ तो किसे होगा नुकसान?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा आना मुश्किल है. यदि आखिरी के 2 दिन मैच होता भी है, तो जाहिर तौर पर उसका ड्रॉ पर खत्म होना तय रहेगा. अब सवाल उठता है कि यदि कानपुर टेस्ट मैच रद्द होता है या ड्रॉ पर खत्म होता है, तो किसे फायदा होगा? यदि ऐसा हुआ, तो टीम इंडिया टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत लेगी.
बांग्लादेश का स्कोर 107/3
कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 35 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 3 विकेट के नुकसान पर 107 रनों का स्कोर बनाया. हालांकि, फिर पहले दिन का खेल बारिश के चलते रुक गया था. अब तीन दिन खत्म हो चुके हैं और अब तक कुल 35 ओवर का खेल ही खेला जा सका है.
ये भी पढ़ें: SL vs NZ: श्रीलंका ने घर बुलाकर न्यूजीलैंड का किया बुरा हाल, टेस्ट सीरीज में हराकर रच दिया इतिहास
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-ban-day-4-kanpur-weather-update-rain-chances-in-kanpur-on-30-september-7146617