Sports – IND vs NZ: न्यूजीलैंड अपनी ही बेईज्जती कराने आ रही है भारत, ट्रैक रिकॉर्ड देख भारतीय फैंस हो जाएंगे खुश #INA

IND vs NZ Head to Head: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मैच 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दोनों ही देशों की टीम की घोषणा हो चुकी है. लेकिन, इस बीच एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसे देखकर एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठेंगे, वहीं न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ने वाली है. 

26 सालों से भारत में टीम इंडिया से नहीं जीती न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. जल्द ही कीवी टीम भारत आ जाएगी. लेकिन, अगर न्यूजीलैंड के भारत में टेस्ट आंकड़ों पर गौर करें, तो ये भारतीय टीम के हिसाब से तो लाजवाब है. मगर न्यूजीलैंड के लिए बिलकुल अच्छे नहीं हैं.

भारत ने अपनी घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 टेस्ट मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने घर में अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. दोनों टीमों के बीच खेली गई सभी टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारत ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 टेस्ट सीरीज अपने नाम की हैं, वहीं कीवी टीम ने 7 बार टेस्ट सीरीज में भारत को हराया है.

भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड आंकड़े (IND vs NZ Test Head to Head)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान 22 मैच भारत ने जीते हैं, तो वहीं 13 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि दोनों टीमों के बीच खेले गए 27 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

ऐसी है भारत-न्यूजीलैंड की टीम

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.

ये भी पढ़ें: Team India: 16 अक्टूबर से इस टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें शेड्यूल, स्क्वाड सहित सारी डीटेल्स


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-nz-head-to-head-record-new-zealand-team-not-won-a-test-match-against-team-india-since-1988-in-india-7311218

Back to top button