Sports – विदेश में नौकरी पाना अब हुआ आसान, करियर पोर्टल पर जारी होगी वैकेंसी, आसानी से कर सकेंगे अप्लाई #INA

Jobs in Abroad: विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की राह अब आसान होगी और वे एंजेसियों की धोखाधड़ी के शिकार भी नहीं होंगे. इसकी वजह यह कि अब सरकार ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर अब विदेशों की नौकरियों का भी ब्यौरा मिलना शुरू हो गया है. सरकार से जुड़े सुत्रों ने कहा कि अब बहुत जल्द रोजगार चाहने वाले को एक एसएमएस अलर्ट भी आएगा. इससे उन्हें पता चलेगा कि कहां नई नौकरी वैकेंसी आई है. यह व्यवस्था देश-विदेश दोनों तरह की नौकरियों के मामले में लागू होगी. 

पोर्टल पर मिलेगी नौकरियों की जानकारी

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर भारतीय कंपनियों को रोजगार के ब्यौरे डालने वाला खुद को पंजीकृत कराता है. इससे नियोक्ता को योग्य उम्मीदवारों को छांटकर इंटरव्यू के लिए बुलाने का मौका मिलता है. दूसरी तरफ रोजगार चाहने वाला सीधे आवेदन भी कर सकता है. यह प्रक्रिया विदेशी नौकरियों को लेकर अपनाई जा रही है.

विदेशी नियोक्ता सीधे वैकेंसी डालेंगे

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में रोजगार की जानकारी को आने वाले दिनों में और बेहतर बनाना है. विदेशी नियोक्ताओं को इसमें सीधे वैकेंसी डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. विदेशों में स्थित दूतावासों के जरिए विदेशी नियोक्ताओं के इसके लिए पंजीकृत किया जा रहा है. 

विदेशों में नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अधिकृत एजेंसियों को भी पोर्टल पर पंजीकृत किया जा रहा है, ताकि लोग धोखाधड़ी के शिकार न हो पाएं. यानी नौकरी मिलने पर लोग पोर्टल पर ही रजिस्टर एजेंसी की मदद लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.  

ये भी पढ़ें-UGC NET रिजल्ट को लेकर आई ये लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब जारी होंगे परिणाम

ये भी पढ़ें-BPSC ने जारी किया 69th सीसीई परीक्षा का इंटरव्यू का शेड्यूल, यहां देखें अपने इंटरव्यू का दिन

ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे घोषित, इस लिंक को कर लें सेव


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/education/jobs-in-abroad-vacancies-information-in-online-portal-apply-easily-7147974

Back to top button