Sports – Aadhaar Card: दो रंग के होते हैं आधार कार्ड… चौंकिये मत, आज ही जानें दोनों में अंतर #INA

भारत में कई सारे दस्तावेज होते हैं. इनमें कुछ दस्तावेज बहुत जरुरी होते हैं, जिनकी रोजमर्रा में जरुरत पड़ती है. आपके बहुत सारे काम बिना इसके रुक जाते हैं. इन जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं. इन सभी दस्तावेजों में आधारकार्ड सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है. देश की करीब 90 फीसद आबादी के पास आधार कार्ड है. 

यह भी पढ़ें- PM Kisan yojna: लो आ गई सटीक खबर, सिर्फ पांच दिन बाद किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी 18वीं किस्त, इतने किसानों को मिलेगा लाभ

बहुत आवश्यक है आधार कार्ड 

आपको स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेना हो या आपको किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, आधार कार्ड आपके लिए बहुत जरुरी है. इसके अलावा, अगर आपको अपना कोई नया दस्तावेज बनाना है तो भी आपको आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं आधार कार्ड दो रंग के होते हैं. चौंक गए न. 

यह भी पढ़ें- Hamas: इस्राइली सेना को फिर मिली कामयाबी, लेबनान के हमास प्रमुख को इस्राइल ने मौत के घाट उतारा

दो रंग के होते हैं आधार कार्ड

आज हम आपको आधार कार्ड के बारे में ही बताने वाले हैं. अधितर लोगों को लगता है कि आधार कार्ड महज सफेद रंग का होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. आधार कार्ड दो रंग के होते हैं, पहला- सफेद और दूसरा- ब्लू. लोगों को सामान्य तौर पर सफेद वाला ही आधार कार्ड दिया जाता है. ब्लू आधार कार्ड खास तरह का होता है, यह सिर्फ बच्चों को ही जारी होता है. हालांकि, इसमें अंतर होता है.  

जानें दोनों आधार कार्ड में अंतर

ब्लू आधार कार्ड में भी सफेद वाले आधार कार्ड की तरह ही 12 नंबर होते हैं. लेकिन ब्लू वाले आधार कार्ड में खास बात है कि इसमें बायोमेट्रिक की जरुरत नहीं होती. क्योंकि इसमें सिर्फ पांच साल से छोटे बच्चों के लिए बनाया जाता है. पांच साल की उम्र के बाद आपको इसे अपडेट करना पड़ता है. अगर आपने इसे अपडेट नहीं किया तो यह अपने आप ही निरस्त हो जाएगा. इसे बाल आधार कार्ड भी कहते हैं. इसे बनवाने के लिए मां-बाप के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. 15 साल की उम्र के बाद बच्चे का बायोमैट्रिक भी अपडेट करवाना होता है. 

यह भी पढ़ें- दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के ऐलान पर PM Modi ने मिथुन चक्रवर्ती को दी बधाई, बोले-आप बहुमुखी प्रतिभा के लिए पीढ़ियों से सराहे गए

ऐसे बनवाएं आधार कार्ड

आधार कार्ड की अहमियत आप अच्छे तरीके से जानते हैं. अगर आपने अब तक इसे नहीं बनवाया है तो बनवा लीजिए नहीं तो आपके बहुत सारे काम अटक जाएंगे. आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने करीबी आधार सेंटर जाना होगा. वहां आपको जरूरी दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी. इसे बाद आपको आधार कार्ड दे दिया जाता है. आधार कार्ड बनवाने में कोई फीस नहीं लगती है. 

यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी पाना अब हुआ आसान, करियर पोर्टल पर जारी होगी वैकेंसी, आसानी से कर सकेंगे अप्लाई


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/two-colour-of-aadhar-card-blue-and-white-know-the-difference-7227076

Back to top button