Sports – iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में USB 3.0 Type-C पोर्ट के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स #INA
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को सोमवार को Apple के ‘It’s Glowtime’ लॉन्च इवेंट में कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया. ये कंपनी के सबसे सक्षम स्मार्टफोन हैं और इन्हें टॉप-ऑफ-द-लाइन A18 Pro चिप पर बेस्ड किया गया है, जो iOS 18 का हिस्सा बने नए Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को भी पावर देता है. नए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में बड़े डिस्प्ले हैं, और दोनों फोन में एक अपग्रेडेड अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी है.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max कीमत
iPhone 16 Pro की कीमत बेस 128GB वेरिएंट के लिए लगभग 84,000 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 16 Pro Max की कीमत 256GB ऑप्शन के लिए लगभग 1,00,700 रूपये से शुरू होती है. ग्राहक इन स्मार्टफोनों को 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल में भी खरीद सकते हैं. ये फोन डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शनों में उपलब्ध हैं.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max प्री-ऑर्डर
Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की प्री-ऑर्डर बुकिंग 13 सितंबर से शुरू होगी, और ये फोन 20 सितंबर से Apple की वेबसाइट और रिटेलर्स स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगा.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max डुअल सिम (US में eSIM, वर्ल्डवाइड में Nano+eSIM) स्मार्टफोन हैं जो iOS 18 पर चलेंगे. ये स्मार्टफोन Apple के दूसरे जनरेशन 3nm A18 Pro चिप पर बेस्ड हैं, जो पिछले साल के मॉडलों की तुलना में 15% बेहतर प्रदर्शन का दावा करती है और 20% कम पावर का यूज करती है. दोनों फोन iOS 18.1 के रिलीज के साथ सभी Apple Intelligence फीचर्स के साथ आते है.
Apple ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 6.3-इंच और 6.9-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इन डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट (ProMotion), 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, और Apple की एडवांस Ceramic Shield सेफ्टी शामिल है.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है. ये स्मार्टफोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth, NFC, और GPS कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं, साथ ही इनमें USB 3.0 Type-C पोर्ट भी शामिल है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/gadgets/iphone-16-pro-and-iphone-16-pro-max-launched-with-usb-30-type-c-port-know-the-features-7057535