Sports – क्या चिराग की जान को है खतरा? बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा #INA
Chirag Paswan: राजद (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव में बड़ा मुकाम हासिल किया है. चिराग को 5 सीटें दी गई थी और सभी सीटों पर उनकी पार्टी ने जीत हासिल कर 100 फीसदी का स्ट्राइक रेट बनाया. जिसके बाद पीएम मोदी का हनुमान कहे जाने वाले चिराग को केंद्रीय मंत्री बनाया गया. हाल ही में चिराग पासवान का राजनीति कद काफी बढ़ा है. इसे देखते हुए उनकी पार्टी के लोगों ने चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी व्यक्त की थी.
चिराग पासवान को मिली Z सिक्योरिटी
वहीं, अब गृह मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी है. हाजीपुर सांसद को अब Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. देश में हो रहे हालिया घटनाओं को देखते हुए चिराग की सुरक्षा बढ़ाई गई है. जेड कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे दी जाती है. बता दें कि गृह मंत्रालय समय-समय पर सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेती रहती है. उसी समीक्षा के बाद चिराग की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें- 24 घंटे में लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी को खत्म कर दूंगा, पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती
क्या चिराग की जान को है खतरा?
जेड कैटेगरी सुरक्षा में 22-24 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं. इसमें ड्राइवर से लेकर सभी ट्रेंड होते हैं. इनमें सीआरपीएफ जवानों के अलावा एनएसजी कमांडो, एक एस्कॉर्ट गाड़ी, एक पायलट वाहन और पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. पहले चिराग के पास एसएबी के कमांडो की सुरक्षा दी गई थी. जिसमें अब बड़ा बदलाव किया गया है.
24 घंटे सुरक्षा के घेरे में रहेंगे चिराग
जिन भी लोगों को जान का खतरा होता है, उन्हें जेड सुरक्षा दी जाती है. यह सुरक्षा केंद्रीय मंत्री को पूरे देश में कहीं भी यात्रा के दौरान दी जाएगी. चिराग पासवान यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले प्रदेश में जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. पहले चिराग को एसएसबी कमांडो की सुरक्षा दी गई थी, वहीं अब सीआरपीएफ की टीम सांसद की सुरक्षा करेंगे. उनके आवास पर हर समय 10 कमांडों तैनात रहेंगे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/bihar/chirag-paswan-life-in-danger-got-z-security-given-after-the-murder-of-baba-siddiqui-7312891