Sports – दशहरे के दिन बहू ने सास-ससुर, पति और ननद का फूंका पुतला, कहा- 14 साल से नहीं हुआ है मेरा वनवास खत्म #INA
एक बहू ने रावण दहन के दिन अपने ही ससुराल वालों का पुतला फूंक दिया. इतना ही नहीं इसके बाद उसने यह भी कहा कि दशहरे के दिन समाज के रावण को जलाना चाहिए. उसके पति, सास-ससुर, ननद रावण की तरह हैं. इसलिए उसने सभी का पुतला फूंक दिया. अब बहू का यह कारनामा पूरे इलाके के साथ ही शहर-गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बहू ने सास-ससुर, पति और ननद का किया पुतला दहन
बता दें कि बीते शनिवार को विजयादशमी के दिन रावण दहन किया जाता है. इसी दिन हमीरपुर जिले में मुस्करा कस्बे में बहू ने पहले सास-ससुर, पति और उसकी गर्लफ्रेंड और ननद की तस्वीरें लगाकर रावण बनवाया और उसे आग के हवाले कर दिया. दरअसल, 14 साल पहले मुस्कुरा की रहने वाली प्रियंका की शादी संजीव दीक्षित से हुई थी. संजीव का अफेयर पहले से ही उसकी बहन की दोस्त से चल रहा था.
यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा में युवक की मौत के बाद मामला गर्माया, इंटरनेट सेवाएं बंद, सीएम योगी ने दिए निर्देश
पत्नी को छोड़ गर्लफ्रेंड संग रह रहा पति
शादी के कुछ दिन तक तो संजीव प्रियंका के साथ रहा, लेकिन फिर उसको छोड़कर चला गया और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने लगा. पिछले 14 साल से संजीव अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है. वहीं, उसकी पत्नी आज तक बिना पति के वनवास काट रही है. जब विवाहिता ने सास-ससुर, ननद से मदद मांगा तो उन्होंने भी उसकी मदद नहीं की. इसकी वजह से दशहरे के दिन विवाहित ने अपने ही ससुरालवालों का पुतला जला दिया.
पिछले 14 साल से विवाहिता कर रही इंसाफ का इंतजार
इसके साथ ही विवाहिता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई है. महिला ने कहा कि योगी सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान चला रही है. आज एक पढ़ी-लिखी बेटी को न्याय नहीं मिल पा रहा है. मैं वर्तमान सरकार से मदद की गुहार लगाती हूं और साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रही है. विवाहिता का कहना है कि मैं पिछले 14 सालों से न्याय की गुहार लगा रही हूं, लेकिन अब तक इंसाफ नहीं मिला. मेरे पति पिछले 14 साल से किसी और लड़की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/viral-video-of-bahu-who-burnt-effigies-of-saas-sasur-husband-and-sister-in-law-on-dussehra-7313364