Sports – Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे, ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने #INA

Virat Kohli completes 9000 test runs IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरने से पहले उनके 9000 में 53 रन बाकी थे. कोहली ने पारी की शुरुआत धीमी की लेकिन बाद में रफ्तार पकड़ी और 9000 की बड़ी उपलब्धि तक पहुंच गए. वे टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं. कोहली का टेस्ट में ये 31 वां अर्धशतक है. 

ये बल्लेबाज विराट से पहले इस आंकड़े को छू चुके हैं

विराट कोहली से पहले भारत की तरफ से सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ 9000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 51 शतक लगाते हुए 15921, राहुल द्रविड़ ने 163 टेस्ट में 36 शतक लगाते हुए 13265 और सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट में 34 शतक लगाते हुए 10122 रन बनाए हैं. 

दुर्भाग्यूर्ण तरीके से आउट हुए रोहित 

भारत पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से बड़े अंतर से पिछड़ रही है. दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने जायसवाल के साथ अच्छी शुरुआत की थी और पहले विकेट के 72 रन जोड़े. जायसवाल ने 35 रन बनाए. रोहित 52 रन बनाकर आउट हुए. वे  अच्छे टच में थे. ऐजाज पटेल की ऑफ स्टंप की तरफ जाती गेंद को उन्होंने रोक तो लिया लेकिन गेंद उनके बैट से लगने के बाद सीधे विकेट में जा टकराई. रोहित देखते रह गए. अगर ने थोड़ी चालाकी दिखाते तो और अपना पैर गेंद की तरफ तेजी से बढ़ा देते तो शायद उनकी विकेट बच जाती. 

न्यूजीलैंड ने बनाई है बड़ी बढ़त 

भारतीय टीम के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड में अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की विशाल लीड ले ली है. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 157 गेंद में 13 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 134 रन की पारी खेली. इसके अलावा डेवन कॉन्वे ने 91 और टिम साउदी ने 65 रन की पारी खेली. रवींद्र और साउदी ने 8 वें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.  

 ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma wicket: सुस्त पड़ गए रोहित शर्मा, थोड़ी चालाकी दिखाते तो बच सकती थी विकेट

ये भी पढ़ें-  WTC Points Table: मुल्तान टेस्ट जीतकर पाकिस्तान को हुआ बंपर फायदा, जानें अंक तालिका में किस नंबर पर है कौन सी टीम?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 RCB Retention: सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने वाली है RCB, सामने आए तीनों नाम


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/virat-kohli-completes-9000-test-runs-becomes-4th-indian-batsmen-to-do-so-7336880

Back to top button