Sports – PM Kisan yojna: सुबह-सुबह करोड़ों किसानों को मिला दिवाली गिफ्ट, खाते में जमा होने लगे 3000-3000 रुपए! मनाई जाने लगी खुशियां #INA
PM Kisan yojna: हाल ही में केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 2000 रुपए की धनराशि खातों में क्रेडिट कर दी है. जिसका लाभ लगभग 9.4 करोड़ किसानों को दिया गया है. लेकिन क्या आपको पता है. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की किस्त अभी आना शेष थी. लेकिन सरकार ने मानधन के तहत मिलने वाली धनराशि के 3000 रुपए में भी दिवाली से पहले ही खातों में जमा करने की प्लानिंग की है. ताकि त्योहार पर लोगों को पैसों की परेशानी न हो. आपको बता दे कि मानधन योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जिनकी उम्र 60 साल पार कर गई हो. साथ ही उन्होने योजना के तहत आवेदन किया हो…
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: अब करोड़ों निजी कर्मचारियों को मिली दोहरी खुशी, दिवाली से पहले सैलरी में होगी 6000 रुपए की बढ़ोतरी!, खुशी का माहौल
क्या है किसान पीएम किसान मानधन योजना
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जाता है. जिनका रजिस्ट्रेशन पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हुआ हो. आपको बता दें कि ये एक पेंशन प्लान है. जिसमें सिर्फ 55 रुपए का निवेश करके किसान मैच्योरिटी पर 3000 रुपए मासिक किस्त प्राप्त कर सकता है. यानि 36000 रुपए सालाना. हालांकि ये पेंशन किसान की उम्र 60 साल पूरी करने पर मिलनी शुरू होती है. साथ ही आजीवन किसान को मिलती रहती है. यही नहीं योजना के तहत कई अन्य फायदे भी संबंधित निवेशक को दिये जाते हैं…
प्रतिमाह होता है 55 रुपए का निवेश
दरअसल, छोटी जोत के किसानों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से योजना संचालित की है. जिसके तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की आर्थिक मदद सरकार की और से दी जाती है.लेकिन उन्हीं किसानों के लिए सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना के नाम से एक और स्कीम संचालित की है. जिसे लेने के लिए संबंधित किसान को प्रतिमाह 55 रुपए का निवेश करना होता है. इसके लिए अलग से आवेदन की जरूरत भी नहीं होती. पीएम किसान निधि के फॅार्म पर मानधन योजना का विकल्प होता है. जैसे ही संबंधित किसान की उम्र 60 साल होती है तो उसे पीएम किसान निधि के तहत प्रतिमाह 3000 रुपए की पेंशन भी मिलती है. यानि 36000 रुपए प्रति साल.
ऐसे समझें गणित
स्कीम का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है. प्रधानमंत्री मानधन योजना में आपको 55 से 200 रुपए प्रतिमाह तक निवेश करना होता है.अगर आप 30 की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 110 और 40 की उम्र में 200 रुपये का निवेश करना होगा. जिसके बाद जैसे ही लाभार्थी किसान की उम्र 60 साल हो जाएगी तो उसे योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाता है…
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/pm-kisan-yojana-crores-of-farmers-got-diwali-gift-early-in-the-morning-rs-3000-3000-started-getting-deposited-in-their-accounts-happiness-began-to-be-celebrated-7313306