Sports – IPL 2025: RCB ने जिन्हें किया रिलीज, उन 3 प्लेयर्स को नीलामी में टारगेट करेगी मुंबई इंडियंस #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसपर बोली लगने वाली है. नीलामी में देखा गया है कि मुंबई इंडियंस स्ट्रैटजी बनाकर आती है और अपने टारगेट प्लेयर्स को हर हाल में खरीददती है. अब इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें RCB ने रिलीज किया था और अब वह मुंबई इंडियंस की बकेट लिस्ट में होंगे.
IPL 2025 ऑक्शन में MI के निशाने पर होंगे RCB से रिलीज हुए 3 प्लेयर
मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज IPL 2025 मेगा ऑक्शन के मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं. सिराज को RCB ने भले ही रिलीज कर दिया हो, लेकिन जब नीलामी में उनका नाम आएगा, तो एक दो नहीं बल्कि ज्यादातर टीमें बोली लगाती दिखेंगी, जिसमें मुंबई इंडियंस भी शामिल होगी.
जरा सोचिए अगर MI सिराज को खरीदने में कामयाब हो जाती है, तो वह जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले पेस अटैक का हिस्सा बनकर विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को खूब परेशान करेंगे. हालांकि, ये तय है कि यदि मुंबई सिराज को खरीदना चाहती है, तो उसके लिए उन्हें बड़ी रकम खर्च करनी पड़ेगी.
विल जैक्स
इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज विल जैक्स भी मुंबई इंडियंस के टारगेट पर होंगे. RCB ने जैक्स को रिलीज कर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंचा दिया है, लेकिन अब मुंबई उन्हें खरीद सकती है. विल जैक्स ने आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 175.57 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए.
फाफ डु प्लेसिस
सबसे बड़ा सवाल मुंबई इंडियंस के लिए ये होगा कि IPL 2025 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? भले ही MI ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है, लेकिन उनके पास ऐसा ओपनर नहीं है, जो रोहित के साथ पारी शुरू कर सके. इसके लिए वह RCB से रिलीज हुए फाफ डु प्लेसिस को टारगेट कर सकती है.
मुंबई यदि फाफ को खरीद लेती है, तो ये उनके लिए काफी अच्छा होगा. ये ओपनर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर है और कंसिस्टेंसी के साथ टीम के लिए रन बनाता है. पिछले सीजन की ही बात करें, तो डु प्लेसिस ने 15 मैच खेले थे, जिसमें 161.62 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए थे और अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के निशाने पर होगा 2 पर्पल कैप जीत चुका ये पेसर, 9 साल तक था ‘बोल्ड आर्मी’ का हिस्सा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में मार्कस स्टोइनिस को टारगेट करेंगी ये 3 टीमें, 15 करोड़ के पार जाएगी बोली!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/mumbai-indians-target-3-players-faf-du-plessis-will-jacks-mohammed-siraj-released-by-rcb-ipl-2025-mega-auction-7592082