Sports – IND vs NZ: बैंगलोर टेस्ट पर मंडरा रहा खतरा, मौसम विभाग ने जारी कर दिया है अलर्ट! #INA
IND vs NZ Bangalore Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच बुधवार से शुरू हो रहा है. लेकिन, मैच शुरू होने से पहले ही बैंगलोर के खराब मौसम ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. इस वक्त बैंगलोर में बारिश हो रही है और आगे भी मौसम के खराब रहने की प्रिडिक्शन है.
खराब मौसम ने बढ़ाई टेंशन
बैंगलोर का मौसम इस वक्त काफी खराब है. वहां, पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. खासतौर पर 16 से 18 अक्टूबर तक मौसम के साफ नहीं होने की बिलकुल गुंजाइश नहीं है बल्कि इन 3 दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.
वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो अगले एक हफ्ते तक बैंगलोर में बारिश हो सकती है. ऐसे में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश में धुल सकता है. जी हां, यदि बैंगलोर का मौसम साफ नहीं होता, तो फैंस को निराशा हाथ लगने की उम्मीद है.
ड्रेनेज सिस्टम है अच्छा
बैंगलोर का खराब मौसम भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. मगर, गौर करने वाली बात ये है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम लाजवाब है. ऐसे में बारिश रुकने के कुछ ही घंटो में मैच आसानी से शुरू हो सकता है. इसलिए क्रिकेट फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ड्रेनेज सिस्टम अच्छा होने के चलते बैंगलोर में मैच खेले जाने की उम्मीद बनी हुई है.
2 दिन भी मिले तो आ सकता है रिजल्ट
भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर में बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच खेला. उस मैच के ढ़ाई दिन बारिश की भेंट चढ़ गए थे, लेकिन फिर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने तूफानी खेल दिखाया और मैच को रिजल्ट तक लेकर गए. ऐसे में यदि बैंगलोर में भी बारिश 5 दिनों के टेस्ट मैच के कुछ दिन खराब करती है, तो चिंता की जरूरत नहीं है. चूंकि, आपको कम टाइम में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-nz-bengaluru-weather-forecast-rain-prediction-during-india-vs-new-zealand-1st-test-match-7315673