Sports – दिवाली से पहले CM योगी ने चार लाख UP पुलिस को दिया तोहफा, वर्दी से लेकर आवासीय भत्ता बढ़ा #INA
CM Yogi Diwali Gift To UP Police: सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 70 फीसदी की वृद्धि की है. इसके साथ-साथ बैरक में रहने वाले कॉन्सटेबल और हेड कॉन्स्टेबल के एकोमोडेश अलाउंस में 25 फीसदी वृद्धि की घोषणा की है.
सीएम योगी ने यूपी पुलिस को दिया दिवाली का गिफ्ट
साथ ही राज्य सरकार ने ऐसे पुलिसकर्मी जो स्पोर्टस में भाग लेते हैं, उनके खाने-पीने का भी बजट बढ़ा दिया है. इसे 70 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इन सब चीजों पर योगी सरकार करीब 115 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. इस तरह से 1000 करोड़ रुपये से अधिक के कार्पस फंड की घोषणा की गई है.
वर्दी के लिए अब मिलेंगे 5100 रुपये
आपको बता दें कि सिपाहियों को वर्दी के लिए पहले 3000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब वर्दी के लिए 5100 रुपये दिए जाएंगे. शहरी क्षेत्र में जो पुलिसकर्मी बैरक में रह रहे हैं, उनका आवास भत्ता 2400 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- मदरसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 4 हफ्ते के अंदर मांगा सभी राज्यों से जवाब
आवासीय भत्ता में भी की गई बढ़ोतरी
वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के बैरक के लिए आवासीय भत्ता 800 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किया जा रहा है. इससे पहले 2019 में वर्दी भत्ते में वृद्धि की गई थी. जिसके बाद अब 2024 में योगी सरकार ने वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. इसका लाभ चार लाख पुलिसकर्मियों को मिलेगा. इसके अलावा योगी सरकार पुलिसकर्मियों के लिए बने 200 बहुमंजिला और प्रशासनिक भवनों के रखरखाव के लिए भी 1380 करोड़ रुपये का कॉरपस फंड की घोषणा कर चुकी है.
4 लाख पुलिसकर्मियों को मिलेगा लाभ
इसके सात ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगर शहीद पुलिसकर्मी की पत्नी या माता-पिता का निधन हो जाता है तो ऐसी स्थिति में परिवार के अन्य सदस्यों को एकमुश्त अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं, इस दौरान पिछले सात सालों में 17 जवानों की शहादत और 1,618 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
30 अक्टूबर को 20 लाख कर्मचारियों के अकाउंट में आएंगे पैसे
यूपी सरकार ने दिवाली से पहले ही अक्टूबर महीने का वेतन देने की घोषणा भी कर दी है. इसका लाभ प्रदेश के 20 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. 30 अक्टूबर को ही 20 लाख कर्मचारियों के अकाउंट में उनकी सैलेरी ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने भी महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिसके बाद डीए बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/up-cm-yogi-diwali-gift-to-four-lakh-police-increase-increased-allowance-from-uniform-to-residential-allowance-7346692