Sports – IND vs NZ: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, बेंगलुरु में भारत की हार की स्क्रिप्ट लिखने वाला खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर #INA

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट शुरु हो चुका है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. टॉस बेशक भारत के पक्ष में नहीं गया लेकिन टॉस के समय जब कीवी कप्तान ने अपनी प्लेइंग XI को लेकर बात की तो उससे भारत को बड़ी राहत मिली. पहले टेस्ट में भारतीय टीम की हार की वजह रहा एक बड़ा कीवी खिलाड़ी प्लेइंग XI से बाहर हो गया है.

ये दिग्गज हुआ बाहर

पुणे टेस्ट के शुरु होने के पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी प्लेइंग XI से बाहर हो गए हैं. कीवी कप्तान लैथम के मुताबिक हेनरी को निगल की समस्या है. इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. हेनरी का बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी है. भारत के खिलाफ इस तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. बेंगलोर टेस्ट में भी पहली पारी में टीम इंडिया को 46 पर समेटने में हेनरी का बड़ा रोल रहा था. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे. 

इस खिलाड़ी को मिली जगह

मैट हेनरी की जगह न्यूजीलैंड ने ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर को प्लेइंग XI में शामिल किया है. सेंटनर बेहतरीन स्पिनर हैं और पुणे की स्पिन मानी जा रही पिच पर वे काफी खतरनाक हो सकते हैं. वहीं वे निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. सेंटनर ने 28 टेस्ट में 904 रन बनाए हैं और 54 विकेट लिए हैं. 

भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव

पुणे टेस्ट की टीम इंडिया प्लेइंग XI से केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया है. केएल राहुल बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य और 12 का स्कोर बना सके थे तो मोहम्मद सिराज को पहली पारी में सिर्फ 2 विकेट मिले थे. दूसरी पारी में उन्हें विकेट नहीं मिला था . वहीं कुलदीप यादव भी पहली पारी में ही 3 विकेट ले सके थे. दूसरी पारी में उन्हें भी विकेट नहीं मिल सका था. इन तीनों की जगह शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को शामिल किया गया है.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: क्रिस गेल का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है RCB, जिसके नाम से थरथर कांपते हैं गेंदबाज उस बल्लेबाज पर है टीम की नजर

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/matt-henry-out-of-new-zealand-playing-xi-due-to-niggle-issue-from-pune-test-ind-vs-nz-7351073

Back to top button