Sports – पिज्जा पार्टी के लिए बच्चों ने रची किडनैपिंग की साजिश, घरवालों से मांगे 2.60 लाख की फिरौती #INA
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां पिज्जा पार्टी के लिए बच्चों ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची थी. बच्चों ने ऐसी कहानी रची कि घरवालों को भी पहले लगा कि उनके बच्चे किडनैप हो गए. हालांकि पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया. बता दें कि पूरी घटना गोरखपुर के सहजनवा का है. जहां तीन नाबालिगों ने इसकी प्लानिंग की. जिनकी उम्र महज 13 साल, 15 साल और 16 साल बताई जा रही है.
पिज्जा पार्टी के लिए रची साजिश
घटना के बारे में जानकारी देते हुए 13 साल के नाबालिग ने बताया कि उसकी बुआ का बेटा नोएडा रहता था और वह सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. जब उसके पापा काम के लिए विदेश चले गए तो वह गोरखपुर वापस लौट आया. जिसके बाद हम दोनों भाइयों की दोस्ती रानू से हो गई.
हैरान कर देने वाली किडनैपिंग
मोनू नोएडा से आया था तो उसे पिज्जा बर्गर बहुत पसंद था. ये लोग हमेशा पिज्जा बर्गर खाते रहते थे, लेकिन कुछ दिनों से घरवालों ने पैसे देना बंद कर दिया था. जिस वजह से हम बाहर का पिज्जा बर्गर नहीं खा पा रहे थे. जिसके बाद हम लोगों ने मिलकर किडनैपिंग का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें- UP News: अयोध्या सांसद के बेटे के खिलाफ दर्ज FIR, अपहरण और मारपीट का आरोप
घरवालों से मांगा 2.60 लाख रुपये
दरअसल, सोनू के पापा ने हाल ही में एक जमीन बेची थी, जिसकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये थी. इसी को ध्यान में रखकर हमने किडनैपिंग का प्लान बनाया और 2.60 लाख रुपये फिरौती मांगी. सोनू और मोनू दोनों भाई रानू के बाइक में बैठकर जीरो प्वाइंट कालेसर चले गए और फिर घरवालों को अपहरण की सूचना दी. मोनू ने अपनी बुआ यानी सोनू की मां को बताया कि कुछ लोग सोनू को गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले गए.
सच जानकर पुलिस ने पकड़ लिया सिर
जिसके बाद किडनैपर बनकर मोनू ने ही सोनू की बात घरवालों से करवाई. जब घरवालों को इसकी सूचना मिली तो वह घबरा गए और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और घेराबंदी कर तीनों को कलेसर के पास से पकड़ लिया. जब पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो सभी सच जानकर हैरान रह गए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/children-conspired-to-kidnap-for-pizza-party-demanded-ransom-of-rs-260-lakh-from-family-members-7085839