Sports – इजरायल के पास भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार और कर्तव्य, IDF ने ईरान पर कार्रवाई के बाद दिया पहला रिएक्शन #INA

इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान के सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान और इसके करीबी शहरों पर जमकर बमबारी की. इजरायली सेना की ओर से इस हमले की पुष्टि भी की गई है. IDF की ओर से जारी बयान के अनुसार, ईरान की ओर से महीनों तक लगातार हमलों के जवाब में ये एक्शन लिया  गया है. ईरान की मीडिया की ओर से भी इस हमले की सूचना दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. 

IDF ने हमले की पुष्टि की 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी पोस्ट में IDF ने कहा, ‘इजरायल राज्य के खिलाफ ईरान शासन की ओर से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक आक्रमण किए. ईरान और उसके प्रतिनिधि सात अक्टूबर से सात मोर्चों पर लगातार इजरायल पर अटैक कर रहे हैं. इस अटैक पर इजरायल से सीधे अटैक शामिल हैं. दुनिया के हर संप्रभु देश की तरह, इजरायल के पास भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार है. हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए किसी तरह के आवश्यक होगा वह करेंगे.’

IDF ने एक और तस्वीर जारी की है. इसमें जनरल स्टाफ के प्रमुख हर्जी हलेवी, इजरायली वायु सेना  के कमांडिंग ऑफिसर जनरल तोमर बार के संग कैंप राबिन (द किर्या) में भूमिगत कमांड सेंटर से ईरान पर हमले को लेकर अगुवाई कर रहे हैं.  



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/world/israel-also-has-the-right-and-duty-to-react-idf-gave-the-first-reaction-after-the-action-7363417

Back to top button